मंडप एसो. का निदेशक को ज्ञापन

मंडप एसो. का निदेशक को ज्ञापन
Share

मंडप एसो. का निदेशक को ज्ञापन, मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता व महामंत्री विपुल सिंघल ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा पारित आदेश  के अनुपालन में होटल, रेस्टोरेंट व विवाह स्थल को दिए गए नोटिस के संदर्भ में  वी०के०उपाध्याय निदेशक, भूगर्भ जल विभाग से उनके कार्यालय इंदिरा भवन, लखनऊ में बैठक कर ज्ञापन दिया। अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि भूगर्भ जल विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने हेतु व्यवसायियों द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन लेने हेतु फॉर्म भरते समय छोटी-छोटी त्रुटि के कारण आवेदन कैंसिल कर दिए गए और उनके ₹5000 जब्त कर लिए गए । विपुल सिंहल सात फेरे ने रजिस्ट्रेशन करने की समयबद्धता को समाप्त करने के लिए कहा और साथ ही विलंब होने पर पेनल्टी न लगाएं जाने की मांग की। छोटे व्यवसाइयों को पंजीकरण से छूट दिलाने व फार्म के सरलीकरण करने की मांग की। महामंत्री विपुल सिंघल ने भू-गर्भ जल स्तर को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए और कहा कि  शहर में बने मकानों की छत अथवा किसी भी प्रकार के खुले स्थल में भूस्वामी को टीन शेड लगाने के लिए विकास प्राधिकरण से ली जाने वाली अनुमति की अनिवार्यता खत्म किये जाने को कहा ताकि एक या एक से अधिक मकान जिनकी छत आपस में मिलती हैं वह टीन शेड लगाकर पतनाले द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग कर सके तथा वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सहयोग राशी प्रदान किये जाने का प्रवाधान भी होना चाहिए।  जहां पर भूजल स्तर काफी गिर चुका है तथा कई ज़ोन ब्लैक ज़ोन घोषित किए जा चुके हैं वहां  ऐसी खेती कराए जाने की आवश्यकता है जिसमे पानी की खपत कम हो।  शहरी क्षेत्र में बनी डेयरी में गोबर को रखने का स्थान नही होता जिस कारण पंप चला कर गोबर को तेज़ पानी के बहाव के माध्यम से नाली में डाल जाता है। नगर निगम क्षेत्र अथवा विकसित आबादी क्षेत्र में गाय भैंस की डेयरी संचालक को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया जाए। इस मौके पर  अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, लखनऊ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र जैसवाल, कानपुर के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी होटल स्वामी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *