मंत्री जी लेट है राजरानी, मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता व महामंत्री विपुल सिंघल लखनऊ से मेरठ राज्य रानी एक्सप्रेस से निकले। ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर 2:25 से लखनऊ से रवाना हुई। यह ट्रेन बरेली अपने निर्धारित समय शाम 6:10 के स्थान पर लगभग 4 घंटे विलंब के साथ रात्रि 10:05 पर पहुची। मेरठ पहुचने का समय ट्रेन के एप्प पर रात्रि 2:00 का दर्शाया जा रहा है। ट्रेन डब्बो के शौचालयों में पानी की व्यवस्था खत्म हो चुकी है। पिछले दिनों में यह ट्रेन 19/3 को 5 घंटे विलंब से सुबह 3:11 पर मेरठ पहुची, 18/3 को सुबह 1:24 पर पहुची, 17/3 को 1:03 पर व 16/3 को सुबह 3:55 पर पहुँची। नित्य रोज़ 3 से पांच घंटे की देरी से पहुच रही राज्य रानी एक्सप्रेस से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विपुल सिंघल ने ट्वीट के माध्यम से रेल मंत्रालय व सांसद माननीय राजेन्द्र अग्रवाल जी से इस ट्रेन को समय पर यात्रा पूरी कराने की मांग की। विपुल सिंहल ने बताया कि राजरानी ट्रेन को लेकर मेरठ के लोगों को बहुत उम्मीदे थीं, लेकिन इसकी लेट लतीफी ने उन उम्मीदों पर अब पानी फेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से कहा कि मंत्री जी राजरानी का समय ठीक किया जाए। अव्यवस्थाएं दूर की जाएं।