मरीज का किया सहयोग, एंटी करप्शन मूवमेंट भारत चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी डा. विशाल जैन सीनियर फिजियो थेिरैपिस्ट ने एक मरीज गौरव पुत्र मनोज निवासी मंगल पांडे नगर थाना मेडिकल क्षेत्र मेरठ की गुरूवार को सहयोग किया। डा. विशाल जैन ने बताया कि गौरव नाम के इस मरीज के उपचार के दौरान डा. अभिषक हडडी रोग विशेषज्ञ ने गंभीर लापरवाही बरती। परिजनों ने इसकी शिकायत एंटीकरप्शन मूवमेंट के कार्यालय में आकर की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश सिंहल व जिला सचिचव संदीप रस्तौगी को निर्देशित किया। उन्होंने बगैर देरी किए एक्शन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ से संपर्क किया। सीएमओ को पूरे मामले की गंभीरता से अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार से उपचार में मरीज के साथ गंभीर लापरवाही बरती गयी है। उन्हें यह भी जानकारी दी गयी की मरीजों के साथ इस प्रकार की लापरवाही की यह कोई इकलौती घटना नहीं है। आमतौर पर इस प्रकार के मामलों में परिजनों की आवाज दवा दी जाती है। उनका मुंह बंद कर दिया जाता है। लेकिन उनका संगठन इस मामले में ऐसा नहीं होने देगा। डा. विशाल जैन ने बताया कि सीएमओ को तब पूरे मामले की जानकारी दी गयी तब कहीँ जाकर मरीज गौरव की मदद हो सकी। उसका आपरेशन किया गया। मंगलवार को उनके संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल मरीज गौरव से मिला। मरीज के परिजनोंं से भी संपर्क किया। उन्हें भरोसा दिलाया गया कि संगठन पूरी तरह से इस मामले में उनके साथ खड़ा है। किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। डा. विशाल ने बताया कि इतना ही नहीं उनके संगठन की ओर से मरीज के तिमारदारों को सहयोग दिया गया । यह संगठन इस प्रकार के मामलों में पहले भी मदद कर चुका है। यही कारण है जो इस संगठन के प्रति लोगोंक का विश्वास तेजी से बढ़ रहा है।