आपस में भिडे मरिंडा के गुर्गे-फायरिंग,
मेरठ / मेडिकल थाना के तेजगढ़ी चौकी से पचास कदम की दूरी पर गढ़ रोड तेजगढ़ी चौराहे के मोड पर तडके करीब ढाई बजे वांटेड चल रहे अमित मरिंडा के गुर्गों में आपस में फायरिंग हो गयी। फायरिंग की सूचना पर डॉयल 112 मौके पर पहुंच गयी, लेकिन बामुकिश्ल पचास कदम की दूरी से चौकी का स्टाफ नहीं पहुंच सका। डॉयल 112 उनसे पहले पहुंच गई। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखे भी बरामद किए हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फायरिंग का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के लवीश वर्मा पुत्र सतेन्द्र निवासी तेजगढी ने थाने पर तहरीर भी दी है। तहरीर में कहा गया है कि उनका घर गढ रोड पर बीएसएनएल आॅफिस के सामने है। घर के नीचे उनका भाई अन्नु अंडाकरी चॉप कार्नर चलाता है। बीते सोमवार को रात करीब 10.30 बजे होण्डा सिटी गाड़ी से तीन युवक पहुंचे। आरोप है कि इन्होंने आते ही खाने के पैसों को लेकर गाली गलौच करनी शुरू कर दी। हफ्ता वसूली की धमकी देने लगे। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और तब वहां से चले गए। तहरीर में कहा गया है कि रात करीब 2 बजे ये युवक दोबार वहां पहुंचे। आते ही उन्होंने पिस्टलनुमा हथियार निकालकर एक गोली दुकान पर चलायी। तहरीर देने वाले का आरोप है कि दूसरा फायर उस पर किया। मकान की छत पर बहन सो रही थी, एक गोली उसको निशाना लगाकर चलायी, लेकिन गोली नहीं चली। ये सभी अमित मरिंडा गिरोह के लोग हैं। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर आसपास के लोगों का कहना है कि फायरिंग दोनों ओर से हुई है। घटना सीसीटीवी में कैद है। पुलिस मौके पर पहुंच कर खोखे बटोरती देखी जा सकती है। एसओ मेडिकल शीलेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच करायी जा रही है।