MBBS-छात्रा ने खाया जहर

MBBS-छात्रा ने खाया जहर
Share

MBBS-छात्रा ने खाया जहर,

मेरठ/गंगानगर थाना के मवाना रोड पंचवटी कॉलोनी के सामने एक नर्सिंग होम में ऊपर की मंजिल पर डॉक्टर की बेटी एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छात्रा की मौत से पूर परिवार सदमे में है।
पंचवटी कॉलोनी के सामने डॉ. एसपी सिंह का अनुदेव नर्सिंग होम है। उनकी पत्नी डॉ. उषा सिंह भी वहीं प्रैक्टिस करतीं हैं। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी अनुष्का सिंह(23) एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार रात वह अपने कमरे में सोई थी। शुक्रवार की सुबह जब वह अपने बेडरूम से बाहर नहीं आयीं तो उसको जगाने के लिए मां उषा सिंह रूम में पहुंची तो उनकी चींख निकल गयी। अनुष्का सिंह बेड पर मृत पड़ी थी। आसपास फर्श से बदबू उठ रही थी। वहां उल्टी फैली थी। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
जांच में किसी जहरीला पदार्थ से मौत होना सामने आ रहा है, क्योंकि उसने कमरे के फर्श पर उल्टी की हुई थी। वही, छात्रा के शरीर पर किसी प्रकार की प्रताड़ना के कोई निशान नहीं मिले हैं। इस मामले में अभी किसी प्रकार की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जो चीज नोटिस में लायी जा रही हैं उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा। परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है। कॉल डिटेल भी निकलवायी जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

 सोसाइट नॉट …
मम्मी-पप्पा, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। मुझे आपने बहुत से सपने दिखाए, उन्हें पूरा करना था। जिंदगी में बहुत आगे तजना था, लेकिन मैं कुछ कर नहीं पा रही हूं। मै डॉक्टर बनने के लिए डिजर्व नहीं करती। मम्मी-पापा और मेरी बहन, आप लोग मेरे इस कदम के लिए मुझे माफ करना। मैं बहुत हताश हूं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *