एमडी ईशा ने प्रीति पाल को किया सम्मानित, मेरठ, पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने कु. प्रीति पाल को पैरिस मे आयोजित पैरा ओलंपिक खेलों की 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि पैरा ओलंपिक खिलाडी की जीत से देश का नाम गौरवान्वित हुआ है। कु० प्रीति पाल ने पैरिस से लौटने के उपरान्त आज अलका तोमर, स्पोर्टस आफिसर, कु. फातिमा खातून, अन्तर्राष्टीय पैरा ओलंपिक खिलाडी, विजेन्द्र सिंह, जतन सिंह, राजेश चौधरी, बालेन्द्र मलिक, मांगे राम आदि खिलाडियों के साथ प्रबन्ध निदेशक से भेंट की। इससे पहले कु. प्रीति पाल 100 मीटर एवं 200 मीटर स्पर्धा में जापान में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
इस अवसर पर एनके मिश्र, निदेशक (तकनीकि), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एसके तोमर निदेशक (वित्त), एसएमगर्ग निदेशक (कार्मिक एवं प्रबंधक), एके श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता (एचआरए) आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।