मेडिकल में मेयर ने दिलायी शपथ

मेडिकल में मेयर ने दिलायी शपथ
Share

मेडिकल में मेयर ने दिलायी शपथ, एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ में चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाडे के तहत गुरूवार को आयोजित एक सेमिनार में मेयर हरिकांत अहलूवालिया व एसपी ट्रैफिक ने सड़क सुरक्षा के नियमों को मानने व सुरक्षित रहने की शपथ दिलायी। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग साढ़े चार लाख तक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है विश्व में भारत सड़क दुर्घटनाओं में दूसरे स्थान पर है। परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों से प्रतिदिन 1130 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और 422 मृत्यु होती हैं इन हादसों में प्रति घंटे 47 सड़क दुर्घटनाएं और 18 की मृत्यु हो रही है ।  उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं । इस साल के पहले 6 महीने में पिछले वर्ष की तुलना 5.5% सड़क दुर्घटनाएं और 4.2% मृत्यु में बढ़ोतरी हुई है। इसे कम करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाडा 17 से 31 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। डॉ. नीलम गौतम , सह आचार्य , कम्युनिटी मेडिसिन विभाग नोडल सड़क सुरक्षा पखवाडा ने बताया कि एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज इसी क्रम में गुरूवार को एक  सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता लाना था। इसमें    महापौर हरिकांत अहलूवालिया मुख्य अतिथि रहे, एस.पी. ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आर.टी.ओ. रीजनल इंस्पेक्टर श्री राहुल शर्मा, मिशिका सोसायटी के अध्यक्ष श्री अमित नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर एमबीबीएस के स्टूडेंट ने एक नाटिका भी प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य डा आर.सी. गुप्ता ने सभी नवजवान पीढ़ी को सतर्क और सुरक्षित सड़क नियमों के पालन करने के लिए कहा | महापौर जी ने सभागृह में उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई| उन्होंने कहा सभी को सीट बेल्ट, हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए| मिशिका सोसाइटी के सुनील कुमार शर्मा एवं आर.टी.ओ. से श्री अमित तिवारी ने छात्रों को वीडियो द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों और चिन्हों के बारे में बताया।  इस कार्यक्रम में एस आई सी डॉ श्याम सुंदर लाल, डॉ ललिता चौधरी, डॉ धीरज राज बालियान, डॉ ज्ञानेश्वर टांक, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, कर्मचारी गण, नर्सिंग स्टाफ, छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *