पीड़िता से मिलने मेडिकल पहुंचे, मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी लोहिया नगर थाना क्षेत्र में हुई बलात्कार की घटना के संदर्भ में पीड़िता से मिलने मेडिकल पहुंचे। मेडिकल पहुंचने के बाद पीड़िता के भाई ईशाक और पीड़िता की माता को सांत्वना देते हुए विश्वास दिलाया कि मेरठ व्यापार मंडल आपके साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है। जहां पुलिस प्रशासन ने हमें पीड़िता से मिलने से जबरन इनकार कर दिया,जिस पर महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा की पुलिस से झड़प हुई।जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने कहा कि जनपद मेरठ में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा गंभीर विषय बन चुका है 15 दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र में 2 वर्ष की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या और अब लोहिया नगर थाना क्षेत्र में इस नाबालिक बच्ची के साथ जो सामूहिक बलात्कार हुआ है वह बेहद चिंता का विषय है मेरठ व्यापार मंडल सरकार से मांग करता है कि पीड़िता को 10 लख रुपए का मुआवजा मिले। नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीड़िता का इलाज सरकारी खर्चे पर किसी निजी अस्पताल में कराये। और पुलिस प्रशासन ने जो मुकदमे में अन्य नाम लिखे हैं उनको नामजद किया जाए, पीड़िता के बयान कैमरा प्रोसिडिंग के आधार पर हो। कल जिलाधिकारी मेरठ से मुलाकात करेंगे। जीतू नागपाल सिंह शैंकी वर्मा जीशान अहमद करण कपूर तरुण शर्मा कुशन गोयल अभिषेक आदिमौजूद रहे ।