मेहनत का नतीजा है जीत, उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जनता ने जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेताओं की मेहनत का असर भी आज चारो और देखने को मिला है भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा लगातार पिछले 1 माह से और उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे थे जिसके बाद आज उनकी मेहनत रंग लाई है, शारदा ने बीते दिन कहाँ था कि मेरठ के भाजपा के महापौर के प्रत्याशी हरीकान्त अहलूवालिया एक लाख से ज़्यादा वोटों से जीतेंगे साथ ही कहा कि प्रदेश में 17 के 17 महापौर भाजपा जीतेगी , वही विनीत शारदा का दावा आज सच साबित हुआ है, विनीत शारदा ने कहा था कि अधिकांश हमारे चेयरमैन एवम् हमारे पार्षद जीतेंगे , वहीं आज ऐतिहासिक जीत पर शारदा ने कहा कि यह जीत श्री मोदी जी और श्री योगी जी के विकास की जीत है, प्रदेश की जनता ने जो भरोसा जताया है उसके लिए मैं जनता का हृदय की गहराइयों से आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूं, वही विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा की व्यापारी के मान सम्मान की चिंता हमेशा भाजपा ने की हे आगे भी हमेशा करेगी, व्यापारी हमारी आत्मा हे श्री योगी जी ने उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी विकास किया है अपराध मुक्त एवं अपराधी मुक्त दंगा मुक्त , कर्फ्यू मुक्त उत्तर प्रदेश दिया हे भाजपा ने युवा के हाथ में रोज़गार दिया हे सपा ने युवा के हाथ में चाकू /तमंचा दिया था हमने राम राज्य दिया हे हमने रोज़गार दिया सपा ने रावण राज दिया था सपा औरंगजेब ,गौरी ,बाबर , जिन्ना को पूजने वाले लोग हे हम श्री राम श्री कृष्ण श्री हनुमान जी को पूजने वाले हे देश में प्रदेश में श्री राम जी एवम् भगवान बजरंगी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ,विनीत शारदा ने कहाँ इस चुनाव में अली पर बजरंगबली भारी पड़े है, आज पूरे उत्तर प्रदेश में कमल खिलाकर प्रदेश की देवतुल्य जनता ने सभी सीटें जीताकर एक नया इतिहास बनाया है।