महानगर भाजपा का तीन विस क्षेत्र में अभियान,
मेरठ / भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर की एक बैठक मुकदीदेवी धर्मशाला में हुई जिसमे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 28 नवम्बर तक चलेगा हमे सभी को तीनों विधानसभायों में सभी मतदान स्थलों पर बी एल लो से संपर्क कर इस अभियान को गति देनी है।इस दौरान मतदाता अपने आवेदन आॅनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। मतदाता सूची में बदलाव के लिए निर्धारित प्रपत्र 6, 6बी, 7 और 8 भरे जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया के दौरान, मतदाताओं को बीएलओ (बूथ लेवल आॅफिसर) की सहायता प्राप्त होगी जो इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करेंगे।
विशेष अभियान के दिन
मतदाता 10 और 24 नवंबर को विशेष अभियान के तहत अपने मतदान केंद्र पर बीएलओ की मदद से आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश मतदाता आॅनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो वे आॅफलाइन आवेदन पत्र भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। बीएलओ उस दिन आवेदन को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आॅनलाइन दर्ज करेंगे, ताकि मतदाता सूची में तुरंत बदलाव हो सके।
नवमतदाता के लिए विशेष प्रावधान
इस अभियान में 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को भी पंजीकरण का मौका मिलेगा। नए मतदाता एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय अपने मोबाइल नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य होगा, ताकि भविष्य में ई-ईपीआईसी डाउनलोड किया जा सके। आज की इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, पश्चिम उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शमार्, महामंत्री महेश बाली, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, नरेंद्र उपाध्याय, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, अंकित सिंहल, रवीश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष ललित मोरल, हिमांशु गर्ग, मुकेश दशमना, विशाल कनोजिया उपस्थित रहे।