महिला पीजी में छात्राओं ने रखे विचार

महिला पीजी में छात्राओं ने रखे विचार
Share

महिला पीजी में छात्राओं ने रखे विचार, समाज के ज्वलंत मुददों व समस्याओं से किस प्रकार से निपटा जा सकता है और देश व समाज की इन समस्याओं का कारण क्या है, ऐसे महत्वपूर्ण व गूढ विषयों पर आयोजित एक वर्कशॉप या कहें गोष्ठी में  मेरठ के शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला पीजी कॉलेज में छात्राओं ने अपने विचार रखे। इसके अलावा छात्राओं ने शिक्षा और समाज से जुड़े कई मु़द्दों पर विचार रखे। छात्राओं ने डिजिटल प्रजेंटेशन देकर विचार रखे।कॉलेज में B.Ed द्वितीय वर्ष की अनिवार्य गतिविधि ईपीसी-4 के अंतर्गत तीन दिवसीय आईसीटी कार्यशाला का समापन सत्र आयोजित किया गया। कार्यशाला का आयोजन कार्यशाला प्रभारी डॉ मंजू रानी प्राध्यापक, B.Ed विभाग द्वारा किया गया। डॉ मंजू रानी द्वारा बीएड द्वितीय वर्ष सत्र (2022-23) की छात्राओं को सूचना संप्रेषण तकनीकी का अर्थ, विविध आयाम, टूल्स, ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं गूगल फॉर्म बनाना, उनका संप्रेषण के बारे में जानकारी दी।कार्यशाला के अंतिम दिन छात्राओं ने अपने चयनित विषय पर गूगल फॉर्म एवं पावर पॉइंट बनाकर उसका प्रस्तुतीकरण दिया। सभी छात्राओं ने कार्यशाला के प्रथम 2 दिवसों में सीखे हुए ज्ञान के आधार पर प्रस्तुतीकरण देते हुए कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजु सिंह ने सभी छात्राओं को बधाई दी एवं कहा कि आज के समय में सभी छात्र- छात्राओं को आईसीटी की जानकारी जरूरी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *