मिशिका की रोड सेफ्टी वर्कशॉप, 821 वीं सड़क सुरक्षा साक्षरता कार्यशाला और शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन आदर्श रोड सेफ्टी आडिटोरियम और पार्क में यातायात पुलिस परिवहन विभाग मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब द्वारा संरक्षक प्रिंसिपल सुशील कुमार सिंह और संस्थापक अध्यक्ष अमित नागर के नेतृत्व में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 22 यूपी बटालियन की सीनियर कैडेट्स और ए एन ओ डा लेफ्टिनेंट लता कुमार के लिए उपसचिव मिशिका मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील कुमार शर्मा द्वारा सम्बोधित किया गया। ट्रैफिक एंजल प्रार्थना और दीपिका का उत्तम सहयोग रहा। कोर्डिनेटर उपेंद्र उपस्थित रहे।
डीएन कालेज में कार्यशाला
इससे पूर्व 820 वीं सड़क सुरक्षा एवं यातायात साक्षरता कार्यशाला का आयोजन आदर्श ट्रेफिक पार्क और आदर्श रोड सेफ्टी आडिटोरियम देवनागरी इं का०मेरठ में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब द्वारा संरक्षक/प्रिंसिपल सुशील कुमार सिंह और संस्थापक /अध्यक्ष अमित नागर के नेतृत्व में आयोजित किया गया l जिसमें उपसचिव मिशिका मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा-चुनौती विषय पर सम्बोधित किया।हैड कां नमित मलिक , शक्ति सिंह,ट्रैफिक एंजल प्रार्थना, कॉर्डिंनेटर मिशिका उपेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
इससे और पूर्व 819 वीं सड़क सुरक्षा एवं यातायात साक्षरता कार्यशाला का आयोजन आदर्श ट्रेफिक पार्क और आदर्श रोड सेफ्टी आडिटोरियम देवनागरी इं का०मेरठ में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब द्वारा संरक्षक/प्रिंसिपल सुशील कुमार सिंह और संस्थापक /अध्यक्ष अमित नागर के नेतृत्व में आयोजित किया गया l जिसमें अध्यक्ष अमित नागर ने सभी चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, वर्दी पर नाम पैर मे जूते, रजिस्ट्रेशन, दाई ओर से जाल लगाना व चौराहे से 50 मीटर तक न रकना, न सवारी लेना न उतरना सड़क पर केवल बाई ओर ही चलना आदि के लिए प्रेरित किया उपसचिव मिशिका मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा-चुनौती विषय पर सम्बोधित किया।हैड कां नमित मलिक ,ट्रैफिक एंजल प्रार्थना और कॉर्डिंनेटर उपेंद्र कुमार, सदस्य गीता व शोभा जी उपस्थित रहे।