MIT में मिशिका की वर्कशॉप

MIT में मिशिका की वर्कशॉप
Share

MIT में मिशिका की वर्कशॉप, शासनादेश पर यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एम आई टी(मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) परतापुर, एन एच -58 में यातायात जागरूकता कार्यशाला और शपथ-ग्रहण समारोह जिसमें उपसचिव मिशिका मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील कुमार शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को शून्य दुर्घटना मुहिम हेतु सम्बोधित किया गया।कां शक्ति सिंह, ट्रैफिक एंजल प्रार्थना और दीपिका का सहयोग अप्रतिम रहा। डाइरेक्टर डॉ आलोक चौहान, प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा,एन एस एस कोर्डिनेटर डॉ दिग्विजय सिंह और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने स्मृति चिन्ह और तुलसी मां का पौधा भेंट किया। कार्यशाला में सुनील कुमार शर्मा ने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर उत्तर भी दिए। मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब पूरे महानगर में ही नहीं बल्कि जनपद के देहात क्षेत्रों के शिक्षण व अन्य संस्थानों में सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरूक करने खासतौर से समाज के बच्चों व युवाओं को जागरूक करने के लिए बेहद शानदार काम व प्रयास कर रहा है। संस्था के अमित नागर ने जब अरसे पहले इस प्रयास की शुरूआत की थी तब किसी ने सोचा नहीं था कि अमित का यह प्रयास एक दिन बटवृक्ष बन जाएगा और सामाजिक सरकारों को आगे बढ़ाने का काम करेंगा। अमित नागर के यह संस्थान प्रशासन व पुलिस के लिए भी बेहद कारगर साबित हो रहे हैं। सड़क सुरक्षा जैसे बेहद महत्वपूर्ण विषय पर जिस प्रकार से मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब जिस प्रकार से यातायात पुलिस को साथ लेकर प्रयासरत हैं, उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम हैं। पूर्व के तमाम मंडलायुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य सामाजिक सराेकारों से जुड़ी संस्थाएं मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना कर चुकी हैं। मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब के प्रयास के कारण सड़क हादसों में प्रभावी कमी भी आयी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *