मौत के खतरे से बेखबर पावर अफसर, सूर्या पैलेस काॅलोनी में कई परिवारों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा किसी अन्य की वजह से नहीं बल्कि पावर कारपारेशन सिस्टम की गंभीर लापरवाही की वजह से है। इसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार के पावर मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भी फरियाद की गयी है। लेकिन लगता नहीं कि मंत्री से फरियाद से भी कुछ होगा, क्योंकि मेरठ में पावर सिस्टम के अफसरों का ही फ्यूज उड़ा हुआ है। यह पूरा मामला अशोक कुमार शर्मा पुत्र श्रह राम शरण शर्मा निवासी E-43 सूर्या पैलेस, दिल्ली रोड से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि सूर्या पैलेस कॉलोनी दिल्ली रोड मेरठ के निवासी हैं तथा इस कॉलोनी का नक्शा मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किया गया है।
उनके मकान के बिल्कुल बराबर से लिसाड़ी गेट बिजलीघर की 33000 की लाइन के तार जा रहे हैं जिस कारण परिवार व बच्चे मकान के बाहर और छत पर भी नहीं जा पाते और न हीं खेल पाते। बारिश के समय गीली घास व् खंबो में भी करंट आ जाता है और इस करंट के कारण पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं तथा कई जानवरों की मृत्यु हो चुकी है। पूर्व में संबंधित कनिष्ठ अभियंता, एस०डी०ओ० के संज्ञान में यह लाया जा चुका है। एक्स०ई०एन० व् एस०ई० को एप्लीकेशन दी जा चुकी है किंतु न तो तार हटवाए गए और ना ही तारों की गार्डिंग की गई। पूर्व में भी कई दुर्घटना इन तारों की वजह से हो चुकी हैं लेकिन फिर भी उस दुर्घटना को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए।