दीवान में मातृ भाषा दिवस

दीवान में मातृ भाषा दिवस
Share

दीवान में मातृ भाषा दिवस,

-दीवान में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस समारोह-

मेरठ। दीवान इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज के बीएड विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे दीवान वी एस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के पीजीडीएम व एमसीए विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त साहिबा ए दीवान से अलंकृत विख्यात कवयित्री मनीषा शेखर को अपनी प्रस्तुति प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीवान वीएस ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन विवेक दीवान, मुख्य अतिथि मनीषा ‘शिखर ‘ संस्थान के कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ. नरेश गोयल, संस्थान की मुख्य सलाहकार डॉ श्रुति अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ मुनेन्द्र कुमार, निर्देशिका पीजीडीएम डॉ सुचि शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कवयित्री मनीषा ‘शिखर’ ने अपनी कविता, गजलों से श्रोताओं को भाव- विभोर किया । उन्होंने अपनी जीवन गाथा से सबको प्रेरित किया कि किस प्रकार जीवन की कठिनाइयों से जूझते हुए जीवन का सफर तय किया और यहाँ तक पहुँच पाईं। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विभिन्न विभागों के विधयार्थियों के मध्य मातृभाषा में स्वरचित कविता प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें फरोजा प्रथम, सृष्टि द्वितीय तथा अभिषेक एमसीए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों ने भी मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में कविता पाठ किया ने भी कविता पाठ किए। संचालन मीनू सचदेवा व धर्मवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के अन्य सहायक आचार्यों में पुष्पेंद्र कुमार, ज्योति पुंडीर, डॉ. सुजा जॉर्ज स्टेनली, मनोज कुमार, डॉ. राहुल गुप्ता और राजीव कुमार, योगेश का भी सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *