मुआवजा बगैर जमीन कब्जाई, शामली में मुआवजा दिए बगैर जमीन कब्जा ली गयी है। हमारे संवाददाता शोभित वालिया की रिपोट में कहा गया है कि बुधवार को कस्बा ऊन क्षेत्र के गांव मंगलौरा निवासी ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बिना प्रतिकर प्रदान किए भूमि अधिग्रहीत करने का आरोप लगाया है। उन्होेने मामले में जांच कर कायवाही किए जाने की मांग की है। बुधवार को कस्बा ऊन क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि भूमि खसरा संख्या 129/2 व 144 ग्राम मौजा शीतलगढी की भूमि 709ए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिग्रहित की गई है, लेकिन उक्त भूमि के संबंध में न तो 3ए व 3 डी का प्रकाश किया गया और न ही किसानों को प्रतिकर प्रदान किया गया। सडक निर्माण एजेंसी ने असंवैधानिक प्रक्रिया को प्रतिकर प्रदान किया है। सडक निर्माण एजेंसी ने अवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर किसानों की भूमि पर निर्माण भी शुरू कर दिया है। किसानों ने बताया कि गंेहू की फसल पकने को तैयार है और निर्माण एजेेंसी द्वारा फसलों को जबदन बीमार करने की धमकी दी जा रही है। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं को समझते हुए निर्माण एजेंसील को बिना 3ए व 3डी के प्रकाश के फसलों को बीमार करने से रोका जाये और किसानों को प्रतिकर प्रदान किया जाये। इस अवसर पर कविन्द्र, राजकुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को अपने अपने बच्चों को कोरोनारोधी टीका आवश्य लगवाये जाने की अपील की है। बुधवार को मित्र मंडल के चैयरमैन नवीन कुमार गर्ग ने प्रेसनोट के माध्यम से कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण पर लगभग काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी देश में कोरोना संक्रमित मरीज बने हुए है। भारत सरकार द्वारा लगाकार कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बढचढकर हिस्सा ले और कोविड टीका लगवाये। इसके अलावा 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को भी कोरोनारोधी टीका आवश्य लगवाये जाने की अपील की है।