नफीस सैफी को मानहानि का नोटिस

नफीस सैफी को मानहानि का नोटिस
Share

नफीस सैफी को मानहानि का नोटिस, उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2022 में मेरठ की दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नफीस सैफी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व मेरठ के प्रभारी नसीम खान ने मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने आरोप साबित करने की चुनौती भी दी साथ ही दस लाख का मानहानि का नोटिस भी कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी को भेजा है। इस बीच यह भी पता चला है कि पूरे मामले पर पार्टी नेतृत्व ने सीक्रेट रिपोर्ट तैयार करायी है जिसके बाद यह भी कहा जा रहा है कि आला कमान ने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की ओर से जो फंड नफीस सैफी को दिया है, उसकी भी रिकबरी की जाएगी। इसके अलावा अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते नफीस सैफी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना भी तय माना जा रहा है। जानकारों की मानें तो उनके निष्कासन की पूरी पटकथा तैयार है, केवल एक्शन भर की देर है। यह एक्शन किसी भी समय संभव है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व मेरठ की दक्षिण विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे नफीस सैफी ने प्रदेश कांग्रेस के सचिव व मेरठ के प्रभारी नसीम खान तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी पर चुनाव हरवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। वह यही नहीं रूके उन्होंने कांग्रेस के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं पर चुनाव लड़ाने के नाम पर धन की उगाही सरीखे आरोप भी लगाए। पूरा मामला प्रदेश नेतृत्व तक पहुंच गया। इन आरोपों की जांच कराए जाने की भी बात कही जा रही है। साथ ही यह भी कि नफीस सैफी ने जो आरोप लगाए थे, उन्हें साबित नहीं कर सके थे। प्रदेश कांग्रेस के सचिव व मेरठ प्रभारी नसीम खान ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी के आरोपों से वह बेहद आहत हैं। उनको मानसिक आघात लगा है। प्रतिष्ठा पर कीचड़ उछालने का कुसित प्रयास नफीस सैफी ने किया है। जिसकी वजह से उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही मानहानि के लिए दस लाख का भी नोटिस भेजा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *