नई ऊंचाइयों पर मेडिकल

नई ऊंचाइयों पर मेडिकल
Share

नई ऊंचाइयों पर मेडिकल, लाल लाजपत राय मेडिकल व उससे संबद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल मेरठ  व उसके चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल स्टाफ प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के कुशन नेतृत्व में चिकित्सा के क्षेत्र में नई-नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। चिकित्सा को लेकर नित नए सोपान गढ़ जा रहे हैं। ऐसा ही एक और चिकित्सकीय सफलता का झंड़ा मेडिकल के दंत रोग विभाग के चिकित्सकों ने आसमान में फहराया है। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि को दंत शल्य चिकित्सा विभाग में 6 दिन के नवजात शिशु की बाल रोग विभाग के सहयोग से जन्मजात एबनार्मल (abnormal) दांत की सर्जरी कर सफल इलाज किया। मेडिकल कालेज के दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रियाज अहमद ने बताया कि मैन और दंत रोग विभाग के सहायक आचर्य डा विष्णु शर्मा ने नवजात की सर्जरी की। डा यशपाल, डा तनवीर, डा सौम्या, देवीप्रसाद एवम सिस्टर सुनीता का सहयोग रहा। सर्जरी के बाद बच्चा अब पूर्णतया स्वस्थ है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *