नंदी के हत्यारे का मददगार कौन, सरधना के गांव खिरवा जलालपुर में नंदी बैल की हत्या के आरोपी का मददगार कौन है। यह सवाल गोवंश की रक्षा से जुड़ी हिन्दू स्वाभिमान सरीखी तमाम संस्थाएं ये सवाल पुलिस प्रशासन से पूछ रही हैं। वो कौन लोग हैं जो इस कांड के आरोपी से जिनका मिलना जुलना है। उसके यहां आना जाना लगा रहता है। हिन्दू स्वाभिमान संस्था अध्यक्ष अमित भारद्धाज ने इस संबंध में एक पत्र भी सीएम को भेजा है। साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाएं हैं कि वो कौन तत्व हैं जिन्होंने उन्हें सीएम से मिलने से रोका। वह भाजपा के प्रति अपनी पूरी निष्ठा रखते हैं। साथ ही भाजपा की रीति नीतियों का अनुसरण करते हैं। वह केवल सीएम से मिलकर उन्हें मेरठ में गोवंश की हत्या करने वालों की असलियत भर बताना चाहते थे, ये कौन लोग थे जो सीएम के सामने इस बात का खुलासा होने से बुरी तरह से डर गए थे और उन्होंने सीएम तक उन्हें नहीं पहुंचने दिया। पंड़ित अमित भारद्वाज ने बताया कि गोवंश की हत्या को लेकर वह चुप बैठने वाले नहीं है। इसके पीछे कौन तत्व हैं और आरोपियों को किन लोगों का संरक्षण हासिल है इसका खुलासा वह सीएम तक अवश्य पहुंचाएंगे। पंडित अमित भारद्वाज का कहना है कि मेरठ में गाेवंश को लेकर भले ही कुछ भी दावे किए जाते रहे हो, लेकिन यहां गोवंश पुरसा हाल नहीं। आए दिन गोकशी की घटनाएं सामने आ रही हें। ऐसा क्या कारण है जो ये घटनाएं रूक नहीं रहीं है। शहर के बाजारों में नजर आने वाले बिजार कहां लुप्त हो गए हैं। कौन है जो शहर में रात में घूमने वाले गोवंश को गायब कर रहा है। शहर के बाजारों से गायब होने वाले गोवंश की संख्या करीब एक हजार आंकी जा रही है। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल खिरवा जलालपुर में नंदी बैल की हत्या करने वाले को संरक्षण देने वाले कौन लोग हैं, यह खुलासा किकया जाना चाहिए। ऐसे और अन्य लोग कौन हैं जिनका उसके यहां आना जाना है।