नरेश टिकैत का एकजुटता पर बल, शामली। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष व बालियान खाप के चैधरी नरेश टिकैत ने कहा कि गठवाला खाप की एकता समाज में बहुत मायने रखती है। गठवाला खाप ने हर सामाजिक काम में बढचढकर हिस्सा लिया है। 1987 में भाकियू के प्रथम आन्दोलन में शहादत पाने वाले महिपाल सिंह भी गठवाला खाप के ही रहने वाले थे।
चैधरी नरेश टिकैत बुधवार को गांव लिसाढ में गठवाला खाप के चैधरी स्व बाबा हरिकिशन मलिक की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि बाबा हरिकिशन मलिक में सीधापन था, जो कहते थे वो करते थे। समाज की जिम्मेदारी को उन्होने बखुबी निभाया है। भूलचूक हो जाना कोई बडी बात नही होती। न्याय से कोई समझोता नही होना चाहिए। समाज को भी जिम्मेदारों पर विश्वास रखना चाहिए। इसकी पवित्रता बनाये रखने की आवश्यकता है। समाज में युवाओं के कंधे पर समाज का बोझ है। देश की जिम्मेदारी है। युवा वर्तमान से सही रास्ते से विचलित हो गया है, जो चिंता की बात है। जिससे सभी समाज के लोग मिलकर दूर कर सकते है। उन्होने कहा कि बाबा हरिकिशन मलिक को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि खाप की एकता को बचाकर रखना होगा। उन्होने नाम लेकर कहा कि बिरादरी में कमी आ रही है। सुधार की बात सभी के सहयोग से पूरी की जानी चाहिए। इस अवसर पर बाबा राजेन्द्र मलिक, चैधरी बलजीत सिंह मलिक हरियाणा, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, सरदार वीएम सिंह, अनिल मलिक, जगबीर फौजी, हरबीर मलिक, ओमपाल मालिक, बाबा राजेंद्र मलिक, विजेंद्र मलिक, जुगेन्द्र मलिक, कपिल मलिक, अमित मलिक आदि मौजूद रहे।