नहीं सहेंगे अंकुर गोयल का अपमान

नहीं सहेंगे अंकुर गोयल का अपमान
Share

नहीं सहेंगे अंकुर गोयल का अपमान, मेरठ के कोतवाली क्षेत्र के सुभाष बाजार खंदक स्थित हैण्डलूम वस्त्र व्यापारी संघ मेरठ ने आपात बैठक कर पुलिस प्रशासन तथा पीवीवीएनएल के अफसरों को चेतावनी दी है कि अध्यक्ष अंकुर गोयल का अपमान कोई भी इंसान नहीं सहेगा। पूरे मेरठ जनपद का व्यापारी वर्ग खासतौर से जो भी हैण्डलूम कारोबार से जुड़े हैं वो सभी लोग खासतौर से संयुक्त व्यापार संघ नौचंदी बिजलीघर में अंकुर गोयल के साथ किए गए आपत्तिजनक व्यवहार से खासा नाराज है।

इस घटना को लेकर एक आपात कालीन बैठक हुई जिसमें कहा गया कि नौचंदी बिजलीघर के एसएसओ आसिफ खान का व्यवहार बेहद आपत्तिजक था। अंकुर गोयल चित्रकूट कालोनी की बिजली की समस्या को लेकर गए थे। वह किसी निजी काम से नहीं गए थे। जनता को परेशानी में देखकर वह बिजलीघर गए थे। ऐसे में उनके साथ जो व्यवहार किया गया वह किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर पीवीवीएनएल एमडी गंभीरता बरतें। आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन में पूरा मेरठ शामिल होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन  को चलाने वाले अफसरों की होगी। मामले से सांसद व सीएम योग को भी अवगत करा दिया गया है। बैठक में अंकुर गोयल ने सभी से कहा कि संयम से काम लें। इस मौके पर महामंत्री गुरदीप कालरा, वरिष्ठ उप प्रधान कृष्ण कुमार गुप्ता, उप प्रधान विपुल जैन, अंबुज रस्तौगी, विपिन रस्तौगी, राहुल जैन,  पूर्व प्रधान नवीन अरोरा, नीलकमल रस्तौगी, अनिल सिंहल, विकास गर्ग, रमन खुराना, ईशन सिंघवाल, संजय रस्तौगी, मनीष नारंग, अजय अरोरा आदि भी मौजूद रहे। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने भी प्रशासन व एमडी पीवीवीएनएल से इसमें कार्रवाई को कहा है। इनके अलावा सुधांशु जी महाराज, स. दलजीत सिंह ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए एमडी पावर से कार्रवाई की मांग की है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *