नितिन गडकरी से मिले सांसद

नितिन गडकरी से मिले सांसद
Share

नितिन गडकरी से मिले सांसद, मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज बुधवार को नई दिल्ली में  भारत सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की तथा मेरठ व हापुड़ से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद ने  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मेरठ-मोदीनगर-गाज़ियाबाद मार्ग (NH-58) को जोड़ने वाले खरखौदा से मोहिउद्दीनपुर जाने वाले मार्ग पर दिल्ली-मेरठ हाईवे तक पहुँचने के लिए चुड़ीयाला के निकट स्लिप रोड इंटरचेंज बनाये जाने, NH-58 पर परतापुर से सिवाया के बीच कुंडा, खडोली, दायमपुर तथा सिवाया तक अवशेष कट/स्लिप रोड़ बनाये जाने, मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हापुड़ से ग्राम दोयमी-धनौरा-वझीलपुर-खडखडी-असरा-लोटी होकर हापुड़-किठौर मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर ग्राम धनौरा व् दोयमी के बीच क्रॉस करने वाले स्थान पर हाईवे पर चढ़ने व् उतरने के लिए सर्विस लेन बनाये जाने एवं नालपुर के पास मीडियन कट बनाये जाने तथा मेरठ महानगर के चारों ओर के राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ते हुए एक छह लेन की रिंग रोड का निर्माण कराने सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा की।सांसद ने जानकारी दी कि सड़क परिवहन मंत्री  ने विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *