नहीं कोई संयोजक ना दे चंदा

रथयात्रा के संयोजक बनाए गए
Share

किसी को ना दें रथयात्रा का चंदा, मेरठ भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की ऐतिहासिक भव्य रथ यात्रा उनके निजी सवारी (चांदी के रथ) पर भगवान बलराम जी व उनकी बहन सुभद्रा जी के साथ सात जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता दिनेश गोयल व आयोजन से जुड़ी राशि शर्मा ने रथयात्रा में शामिल होने के लिए सभी सपरिवार सादर आमंत्रित किया है है। उन्होंने जोर देकर कहा कि  यह एक सामाजिक एवम धार्मिक यात्रा, किसी व्यक्ति विशेष की यात्रा नही है। यह भी स्पष्ट किया कि   प्रशासन द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए किसी भी व्यक्ति एवम व्यक्ति विशेष को को चंदा एकत्रित करने, भगवान श्री के रथ के लिए प्रसाद के लिए एवं प्रसाद के ठेले के लिए धनराशि एवं रसीद काटने के लिए अधिकृत नहीं किया है, इसलिए  भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के श्री चरणों में ही अपना प्यार, सहयोग, तन, मन एवं धन अर्पित करें। भगवान श्री के रथ के आगे परंपरा अनुसार प्रसाद वितरण ठेला लगाया जा सकता है, जो की निशुल्क: है, बिना डी:जे:  प्रसाद का ठेला बिना किसी अनुमति से लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई खुद को बताकर मोबाइल नंबर प्रेषित कर रहा है तो वह गलत है और उसको प्रशासन ने अधिकृत भी नहीं किया है। प्रशासन ने 15 मार्च को जो अनुमति का पत्र जारी किया है उसका अवलोकन किया जा सकता है।   प्रसाद के ठेले हमेशा श्रद्धाधुलु द्वारा निशुल्क लगते हैं। अतः किसी व्यक्ति विशेष की बातों में न आए। प्रशासन द्वारा यात्रा सुनियोजित है। अतः स्वयं के घन का दुर्प्रयोग न करे। आयोजन के मुख्यकर्ता धर्ता कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता दिनेश गोयल, राशि शर्मा व पंड़ित गणेश दत्त शर्मा हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी भाजपा नेता दिनेश गाेयल ने कहा है कि सदर स्थित बिल्लेश्वर महादेव मंदिर से निकाली जाने वाली रथयात्रा इस बार बहुत ज्यादा भव्य होने जा रही है। उन्होंने इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की एतिहासिक व पौराणिक रथयात्रा उनकी निजी संपत्ति चांदी के रथ पर उनके भाई श्री बलराम व बहन सुभद्रा जी के साथ 7 जुलाई को श्री जगन्नाथ जी मंदिर परिसर से शुरू होगी। रथयात्रा कोई सोच या आपत्ति का विषय नहीं है, बल्कि यह कर्म का विषय है। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा वर्ष 1987 में भी आप सभी के परिवार के मुखियाओं व बड़ों के द्वारा मुकदमाें के बीच निकाली गयी थी। इस साल कुछ दान दाताओं से सपंर्क करने वालों की भी जानकारी दिनेश गोयल ने दी है। उन्होंने बताया कि इनमें श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट बनाम राजेन्द्र वर्मा, श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट बनाम  दिनेश गुप्ता, श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट बनाम राम मोहन शर्मा व श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट बनाम विजय गोयल, सुरेंद्र सिंधु, पवन गर्ग बनान दिनेश हैं।  उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर प्रांगण में बहन राशि शर्मा व उनके परिजनों के साथ झगड़ा करने पर उनके विरूद्ध मुकदमें राशि शर्मा बनाम वि. रस्तौगी व अन्य व राशि शर्मा बनाम सुरेंद्र सिंधु एवं शशांक शामिल हैं। दिनेश गोयल ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ये चीजें समाज के लिए उचित हैं। उन पर क्या मंथन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सह सच्चाई है कोई भी इसको अन्यथा ना ले। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि रथयात्रा के प्रति सभी अपनी अगाध श्रद्धा का प्रदर्शन करें। जगन्नाथ स्वामी की कृपा सभी पर बनी रहे।
@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *