नॉनवेज के बाद अब भगवा जेएनयू

नॉनवेज के बाद अब भगवा जेएनयू
Share

नॉनवेज के बाद अब भगवा जेएनयू, ज्यादा दिन नहीं कुछ ही दिन पुरानी बात है जब राम नवमी पर नॉनवेज को लेकर देश के विश्व प्रसिद्ध व चर्चित जेएनयू में बबाल हुआ था। उसकी आग अभी पूरी तरह से बुझी भी नहीं है कि शुक्रवार को एक बार फिर से जेएनयू में चिंगारी दिखा दी है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बाहर भगवा झंडे और कई सारे पोस्टर लगाए गए हैं। जिनपर ‘भगवा जेएनयू’ लिखा गया है, ये झंडे और पोस्टर जेएनयू के बाहर वाले रोड और मुख्य गेट के करीब लगाए गए हैं। साथ ही, “भगवा का अपमान” होने पर “कड़े कदम” की चेतावनी भी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर और झंडे हिंदू सेना द्वारा लगाए गए हैं। बता दें कि हाल ही में जेएनयू में रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच हिंसा हुई थी, जिसमें कई छात्र घायल हुए थे। इस हिंसा के बाद अब जेएनयू के बाहर आज ये पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं। हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा कि ‘भगवा जेएनयू’ वाले पोस्टर दक्षिणपंथी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव द्वारा लगाए गए हैं। वॉट्सऐप पर प्रसारित एक वीडियो में गुप्ता को कथित तौर पर हिंदी में यह कहते हुए सुना जाता है कि जेएनयू परिसर में नियमित रूप से भगवा का अपमान किया जा रहा है। हम ऐसा करने वालों को चेतावनी देना चाहते हैं। अपने तरीके सुधारें। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आपकी विचारधारा और हर धर्म का सम्मान करते हैं। भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम कड़े कदम उठा सकते हैं। बता दें कि रामनवमी के दिन जेएनयू के कावेरी हॉस्टल के मेस में कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर दो छात्र गुटों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई थी, इस हिंसा में दोनों ओर के करीब दर्जनों छात्र घायल हो गए थे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *