अब गंगोल में भी शिवसेना, शिवसेना का जिस प्रकार से विस्तार किया जा रहा है यदि ऐसे ही चलता रहा तो यह भाजपा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। और इसका पूरा श्रेय धर्मेन्द्र तोमर काे दिया जाएगा। लोगों का मानना है कि यदि वार्ड व ब्लाॅक स्तर पर सभी सातों विधानसभाओं में शिव सेना का संगठन खड़ा कर दिया तो शिवसेना आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए परेशानी जरुर खड़ी कर सकती है। क्योंकि यदि ब्लॉक स्तर पर संगठन बनेगा तेा फिर पहुंच घर-घर तक होगी। सबसे अच्छी बात यह कि शिवसेना से समाज के दबे कुचले वर्ग व खासतौर से मुस्लिम अच्छी संख्या में जुड़ रहे हैं, भाजपाई तो केवल कहते रह गए लेकिन मेरठ में शिवसेना ने मुस्लिमों में पहुंच बनाने का काम किया है। मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने जिला उपप्रमुख ओमवीर शर्मा की संस्तुति पर ग्राम गंगोल की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुऐ बताया कि शहजाद ग्राम प्रमुख, सुहैल, आबिद व समीर ग्राम उपप्रमुख, शहजाद व आजाद ग्राम महासचिव, सोहिल, शाहील,शादिव ,वसीम , हासिम अनवर व जुनेर को ग्राम सचिव मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को शिवसेना पहचान पत्र सौंपें । युवा सेना जिलाध्यक्ष अवनीश आर्य व महानगर महासचिव जसवीर सिंह भी उपस्थित रहे।