जांच को पहुंचे अफसर,
-सीएम से शिकायत, जांच को पहुंचे अफसर-
मेरठ। टॉयलेट तोड़कर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के पलीता लगाने का आरोप लगाते हुए शारदा रोड व्यापारी एसोसिएशन की ओर से सीएम योगी को भेजी गई शिकायत के बाद नगर निगम के अफसरों की टीम जांच को माता के बाग पहुंची। इस मौके पर शिकायत करने वाले शारदा रोड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने टीम के अफसरों को जानकारी दी कि शारदा रोड वार्ड 39 में पिछले करीब चालिस सालों से सार्वजनिक शौचालय बना हुआ था। इस इलाके की बड़ी आबादी नित्यक्रिया निवृत्त होने के लिए इसका यूज किया करती थी, लेकिन उसको तुड़वाकर डूडा अफसरों से सांठगांठ कर वहां कम्युनिटी हॉल बनाकर कब्जा कर लिया गया है। कुलदीप गुप्ता का आरोप है कि इस मामले में डूडा ठेकेदार अतुल दीक्षित, राकेश गौड, राजीव गुप्ता काले की जांच कराने की मांग सीएम योगी से की गई है। कुलदीप गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी ने उनके द्वारा की गयी शिकायत का संज्ञान लिया। उसके बाद ही टीम यहां जांच को पहुंची।