पांच सौ से ज्यादा शिक्षक ट्रेन से लखनऊ रवाना, मेरठ पुरानी पेंशन समेत 21 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदेश भर के शिक्षक आज सोमवार को लखनऊ में जुटेंगे। मेरठ जनपद के शिक्षक भी इसमें पीछे नहीं हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश तोमर के नेतृत्व में मेरठ से पांच सौ से ज्यादा शिक्षक रविवार की शाम को लखनऊ के लिए रवाना हुए। सिटी स्टेशन और हापुड़ स्टेशन से लखनऊ मेल से ये शिक्षक रवाना हुए हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशायल पर 9 अक्तूबर को प्रस्तावित धरने को लेकर यहां उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपदीय इकाई लगातार संपर्क अभियान में लगी थी। इसी क्रम में शिक्षक संघ कार्यालय केसरगंज में की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश तोमर ने की तथा संचालन अनुज शर्मा संयुक्त मंत्री ने किया। राकेश तोमर ने जानकारी दी कि शिक्षकों का 21 सूत्रीय मांगों को लेकर लखनऊ शिक्षा निदेशालय पर सोमवार को होने जा रहे धरना प्रदर्शन में सभी ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक मंत्री और जिला कार्य समिति तथा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंत्रियों ने शामिल होने के लिए रवान हो गए हैं। राकेश तोमर ने कहा कि अब बहुत हो चुका कब तक अध्यापक इनके मनमाने आदेश को स्वीकारता रहेगा और कार्य करता रहेगा और अपने अधिकार इनसे छिनवाता रहेगा। इसके लिए लड़ाई तो लड़नी ही पड़ेगी। अब तो यह लड़ाई आर पार की ही लड़नी पड़ेगी यदि सरकार अध्यापको की अनदेखी करती है तो उसे कहीं ना कहीं इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा जिला अध्यक्ष राकेश तोमर ने अपने विचार रखते हुए सभी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आपकी पुरानी पेंशन चली गई भत्ते चले गए पदोन्नति नहीं हो रही राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही स्कूलों में कोई भी सफाई कर्मी नहीं कोई बाबू नहीं है सारे काम तो अध्यापक को करने पड़ रहे हैं साथियों अब हम सबको दिखाना है अपनी आवाज बुलन्द करनी है और जो हमारे अधिकार हमें मिलने चाहिए वह हमें सरकार से लेने हैं इसके लिए कितनी भी लम्बी लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े हम उस लड़ाई को लड़ेंग। जनपद मेरठ क्रांति की धरा है संघर्ष में कभी पीछे नहीं रहती उन्होंने े कहा कि मेरठ से लगभग 500 अध्यापक इस धरने में हो सभी ने इस पर अपनी सहमति जताई और कहा की सभी ब्लॉक ईकाइयों की पूरी कार्य समिति व पूरी संघर्ष समिति इस धरने में लखनऊ अवश्य चलेंगी बैठक में सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्री और जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।