पार्टी की समीक्षा बैठक, मेरठ: अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आज सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई, सर्वप्रथम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी व पार्टी संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। आज की बैठक में मुख्य अतिथि व पर्यवेक्षक अपना दल (एस) विधायक मड़ियाहूं जौनपुर डॉक्टर आरके पटेल जी,राष्ट्रीय महासचिव मंडल प्रभारी अवध नरेश वर्मा जी, व नदीम अशरफ का कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ आर के पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नए लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र में जाकर मेहनत व लगन से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा जाय।
बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव विधि मंच कृपाल सिंह, प्रदेश सचिव सहकारिता वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव व्यापार मंच सुनील गुप्ता,जिला महासचिव नीरज भारद्वाज, बलीचंद पाल, यामीन खान, मनीष पटेल, दीपा लोधी, विनोद चौधरी,प्रवीण जाखड़, बलराम चौधरी, चतरसेन, पंकज वर्मा,कपिल तोमर, चिरंजीव सैनी, पवन वर्मा आदि उपस्थित रहे।