प्रतिमा खंड़ित, विवेक ने संभाले हालात, मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में पिपलेश्वर श्री शिव एवं शनि मंदिर है। मंदिर 30 वर्ष से भी अधिक पुराना है। किसी शरारती तत्व ने बुधवार तडके किसी वक्त मंदिर में घुसकर शनि महाराज, शिवजी और देवी मूर्तियों को बुरी तरह खंडित कर दिया। मंदिर में रखे दानपात्र को भी लूट लिया। इस वारदात की जानकारी तब मिली जब लोग भोर होने पर पूजा अर्चना को मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि प्रतिमाओं का अनादर किया गया है। सामान इधर उधर बिखरा हुआ है। दान पात्र भी वहां से गायब था। मंदिर में प्रतिमा खंडित की खबर कुछ ही देर में पूरे इलाके में फैल गयी। भारी संख्या में लोग मंदिर में जमा हो गए। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी योगी आदित्यनाथ यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष विवेक वाजपेयी को दी। सूचना मिलते ही दर्जनों समर्थकों के साथ विवेक वाजपेयी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां उत्तेजित हो रहे लोगाें को किसी प्रकार समझा बुझाकर शांत किया। उन्होंने इस पूरी घटना को शर्मनाक बताए हुए जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों से माेबाइल पर बात की और शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही। वहीं दूसरी ओर उन्होंने लोगों को भी समझाया कि इस कृत्य को करने वालों को कठोर से कठोर सजा दिलायी जाएगी। जो देव प्रतिामाएं खंड़ित की गयी हैं उनके स्थान पर दूसरी प्रतिमाएं विधि विधान से पूजा अर्चना कर लगवाई जाएंगी। तब कही जाकर यह मामला शांत हुआ। इस बीच वहां मेडिकल पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। मामले की जांच की जा रही है।