पटेल कृषि विवि का चिकित्सा शिविर

पटेल कृषि विवि का चिकित्सा शिविर
Share

पटेल कृषि विवि का चिकित्सा शिविर, देश के पशुओं में बढती लम्पी स्किन बीमारी के लिए किसानों को जागरूक करने और पशुओं को उचित बांझपन उपचार प्रदान करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम विभिन्न जिलों में जाकर नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है। इस कार्य हेतु अल्ट्रासाउंड एवं अन्य रक्त की जांच से युक्त अत्याधुनिक एम्बुलेंस इफको द्वारा प्रायोजित की गयी है। प्रभारी डा० अमित वर्मा ने कहा कि टीम द्वारा मुज़फ्फरनगर, शामली, मेरठ में शिविर आयोजित किये गये जा रहे हैं और किसानों द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में शिविर लगाने की माँग आ रही है। संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई, वाह्य परीजीवी नाशक का छिड़काव, फॉगिंग करने की सलाह दी उल्लेखनीय है कि लम्पी त्वचा रोग संक्रमण का मक्खियों और मच्छरों के कारण फैल रहा है, जिससे जानवरों को तेज बुखार के साथ शरीर की त्वचा पर गांठ बनने लगती है और इससे जानवर की मृत्यु भी हो सकती है। कुलपति डा आर के मित्तल ने बताया कि पशुपालन विभाग के सहयोग से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, शनिवार को बिजनौर के नहटौर ब्लॉक में  इफको प्रायोजित पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना के प्रभारी डा० अमित वर्मा ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों ने अपने पशुओं की जाँच करवाई और कुल 100 से अधिक पशुओं का उपचार किया गया। शिविर में डा० अमित वर्मा, डा० अरबिंद सिंह, डा० अजित सिंह, डा० अखिल पटेल, डा० विकास जयसवाल ने पशुओं की जाँच की । पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार के अतिरिक्त पशु पालकों को विटामिन और खनिज मिश्रण, कीड़ों की दवा, एंटीबायोटिक, दर्द निवारक, हॉर्मोन और घाव भरने वाले मलहम सहित कई आवश्यक बाँझपन की समस्या से सम्बंधित पशुचिकित्सा दवाएं वितरित की गईं। शिविर में आये पशुओं पर जूं एवं किलनी नाशक दवाओं का छिडकाव भी किया गया। शिविर के आयोजन में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० बिजेंद्र सिंह, डा अनुराग चौधरी तथा अन्य ग्रामीण पशुपालकों ने सक्रिय योगदान दिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *