पटेल यूनिवर्सिटी में शिविर

पटेल यूनिवर्सिटी में शिविर
Share

पटेल यूनिवर्सिटी में शिविर, विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में  कुलपति डा० आर के मित्तल के मार्गदर्शन में  विरबक कम्पनी के “इंगेजमेंट विद बडिंग वैट्स” कार्यक्रम के अन्तर्गत बीवीएससी एंड एएच के चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए एक टेक्निकल सेमिनार और प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।  पशुचिकित्सकों द्वारा किए गए जीवन रक्षक कार्यों को उजागर करने और बढ़ावा देने के लिए यह दिन अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस अवसर पर कुत्तों में नि:शुल्क रेबीज के टीकाकरण के लिए चार जगहों पर शिविर लगाये गये जिसमें पशु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कुल 55 कुत्तों को वैक्सीन दी गयी। कार्यशाला का आयोजन भी की, जिसका  शुभारम्भ भारतीय सेना के मेजर जनरल प्रमोद बत्रा ने किया । डा० बत्रा ने कई भयानक पशु रोगों को नियंत्रित करने और उन्मूलन में पशु चिकित्सा विशेषज्ञों के योगदान की प्रशंसा की। पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा० विजय सिंह ने विभिन्न पशुधन रोगों के नियंत्रण और उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रमों की उपयोगिता पर बल दिया।  इफको और इफको टोकियो जनरल इन्शुरन्स लिमिटेड के सहयोग से संचालित सचल पशु चिकित्सा सेवाओं की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया । सचल एम्बुलेंस सेवा के संचालक डॉ. अमित वर्मा ने मेजर जनरल बत्रा तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों को सचल सेवा के माध्यम से पशुपालकों को उनके द्वार पर दी जाने वाली आधुनिक नैदानिक पशु चिकित्सा सेवाओं का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने बताया कि इस एम्बुलेंस सेवा का लोकार्पण सितम्बर 2021 में हुआ था और अब तक पश्चिमी उत्तर पदेश के विभिन जिलों जैसे मेरठ, मुज़फ्फरनगर, गौतमबुध नगर, अमरोहा तथा बागपत में कुल 14 पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिससे 1032 किसानों के कुल 3747 पशुओं को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है। कार्यशाला में  छात्रों को  प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गये। इस अवसर पर डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. तरुण सरकार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक मालिक, डॉ. अरबिंद सिंह आदि वैज्ञानिक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अमित वर्मा ने किया।

@Back like


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *