पवन गुर्जर ने कसे संगठन के पेंच, भारतीय किसान यूनियन अज़गर के पश्चिम प्रभारी व मेरठ जिला अध्यक्ष पवन गुर्जर ने अपने आवास पर संगठन की एक मीटिंग का आयोजन किया । जिसमें युवाओं को संगठन से जोड़ा गया साथ ही जल्द किसानों व मज़दूरों की समस्या को लेकर मेरठ कमिश्नरी पर प्रदर्शन करने व अपनी माँगो का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम देने का निर्णय लिया गया ।जल्द ही कमिश्नरी पर प्रदर्शन की तारीख़ की घोषणा कर दी जाएगी ।जिसमें कल दिनांक 20 सितंबर 2022 को सुबह 11 बजे से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान संयुक्त मोर्चे के साथ भारतीय किसान यूनियन अज़गर के द्वारा मोहिउउद्दीनपुर शुगर मिल मेरठ पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।भारतीय किसान यूनियन अज़गर किसानों व मजदूरों की आवाज़ को बुलंद करने का काम कर रही है साथ ही बेरोज़गार युवाओं के लिए सरकार से आस पास के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार की माँग करेगी । सरकार द्वारा तय किए गए दैनिक मज़दूरी को फैक्ट्रियों व कंपनियों द्वारा मज़दूरों को न दिए जाने का विरोध भारतीय किसान यूनियन अज़गर मज़दूरों के हित में करेगी और तय सरकारी दैनिक श्रमिक भत्ता मज़दूरों को जलाने की माँग करेगी।सरकार से किसानों के गन्ना भुगतान के साथ ही गोवंश शो में फैली लंपी बीमारी के लिए भी उचित प्रबंध करने की माँग भाकियू अज़गर करेगी । महानगर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ,युवा मंडल अध्यक्ष निशान भड़ाना ,युवा जिलाध्यक्ष ललित विकल ,युवा महानगर अध्यक्ष वक़ील मंज़ूरी ,जिला उपाध्यक्ष अमजद अली ,सुमित, हर्ष ,भूपेन्द्र पाल ,अंकित आदि उपस्थित रहे ।