PDDUM में आजादी का अमृत महोत्सव

PDDUM में आजादी का अमृत महोत्सव
Share

PDDUM में आजादी का अमृत महोत्सव, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया- मेरठ। पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज, मेरठ कें अन्तर्गत ’’आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  महाविद्यालय के महाप्रबन्धक डॅा मंयक अग्रवाल, निदेषक डाॅ0 निर्देश वशिष्ठ तथा प्राचार्या डाॅ0 ऋतु भारद्वाज ने दीप प्रज्जवल के द्वारा किया। इस अवसर पर बी0एड0 तथा एम0एड0 के छात्र -छात्राओं द्वारा देषभक्ति गान, नृत्य एवं आजादी के मतवाले षहीदो पर एक नाटिका भी प्रस्तुत की। आदित्य दलाल ने कश्मीर मेरा चमन पर काव्य पाठ कर उत्साह वर्धन किया। इसी श्रृंखला में प्रियंका राठौर, छवि विश्नाई  ने भी देशभक्ति की कविता प्रस्तुत की। शगुन मुंजाल, प्रियंका, आकाश ने भी देशभक्ति से सम्बन्धित विचार प्रस्तुत किए। विषाका, प्रेरणा एवं प्रियंका द्वारा देषभक्ति के गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रीति एवंॅ पूजा द्वारा देषभक्ति नृत्य को सराहा गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में महाप्रबन्धक डाॅ मयंक अग्रवाल ने छात्रों को आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के विषय में बताते हुए आजादी की कीमत पहचानने तथा देश की आन-बान षान को बनाये रखने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। निदेषक डाॅ0 निर्देश वषिष्ठ ने छात्रों को हर घर तिरगें फहराने के लिए प्रेरित किया तथा छात्रों से आजादी का मूल्य समझाते हुए अपने षिक्षक गुणवत्ता को बनाये रखने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य दलाल एवं दिव्यागोर स्वामी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण डाॅ रचना दिव्यागोर स्वामी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण डाॅ रचना त्यागी, डाॅ अमित षर्मा, डाॅ0 तब्बुसम, डाॅ0 प्रतिमा, डाॅ0 नीता गौड, डाॅ0 मॅजू चैधरी, डाॅ राबिन रस्तोगी, प्रवीन कुमार गौतम , डाॅ देवेष गुप्ता, डाॅ0 प्रदीप गुप्ता, श्री अनुराग माथुर, डाॅ0 नीरू चैधरी, डाॅ0 रूचि, डाॅ0 स्वति अग्रवाल, षिखा मंगा, लक्की बेरीवाल, आदि सभी उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *