पेड़ लगा कर दिया संदेश, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर धरा को बचाने का संदेश दिया गया। मेडिकल कालेज के मिडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा“ मिशन लाइफ – Life Style For Environment ( पर्यावरण के अनुरूप हमारी जीवन शैली )- “ एक हमारा लक्ष्य एक हमारा विश्वास सजाएंगे जीवन बसुन्धरा हमारे बेहतर जीवन शैली के प्रयास “ कार्यक्रम के अन्तर्गत लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ आर.सी. गुप्ता के निर्देशानुसार और कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष एवं आचार्य डॉ सीमा जैन के मार्गदर्शन में सात दिनों तक रोग रहित स्वस्थ जीवन के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे मेडिकल कॉलेज में भोजन की बर्बादी पर रोक के विषय पर कैंटीन तथा छात्रावास के छात्रों एवं कर्मचारियों में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सहायक आचार्य डॉ नीलम गौतम ने महत्वपूर्ण जानकारी दी | प्रोफेसर एवं कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावो एवं जल व्यर्थ न करने के बारे में अस्पताल में आने वाले आम जनमानस को जानकारी दी | वृक्षारोपण का कार्यक्रम हरीतिमा और ओसा (OSA) 97 बैच के सहयोग से हॉस्पिटल प्रांगण में किया गया जिसका महत्त्व प्रोफेसर डॉ संजीव कुमार ने बताया | इसी क्रम में विभाग में पर्यावरण से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रोफेसर डॉ तनवीर बानो ने सुंदर पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों की सराहना की | विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस एवं पैरामेडिकल के छात्र छात्राओ को प्रधानाचार्य डॉ आर. सी. गुप्ता के द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई गयी तथा जागरूकता रैली निकाली गयी।प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने बताया कि गत सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन हुआ साथ ही आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जनजागरूकत रैली प्रशासनिक भवन से प्रारंभ हो कर पूरे कैंपस में आम जनमानस को जागृत किया की वो किसी भी तरह का प्रर्यावरण प्रदूषण ना करें, जल संरक्षण करें तथा प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी ना करें । हम सब को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए । मैं डा सीमा जैन, डा निलम गौतम, डा तनवीर बनो, डा अरुण कुमार, डा संजीव कुमार और उनकी पूरी टीम को सराहनीय एवम सफल कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बधाई देता हूं।