पहले कराया कब्जा हटाने पहुंचे तो पिटे, मेरठ में मेडिकल थाना क्षेत्र के औरंगशाहपुर डिग्गी इलाके में नगर निगम के स्टाफ ने तो पहले मिलीभगत कर तलाब पर कब्जा कर दिया, लेकिन जब आला अधिकारियों की फटकार के बाद टीम कब्जा हटाने पहुंची तो डेयरी संचालकों ने घेरकर सुताई कर दी। इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। भीड़ से घिरे निगम के कर्मचारी मदद के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची,पुलिस तब पहुंची जब सब कुछ शांत हो गया। औरंगशाहपुर डिग्गी में सालों पुराना एक तालाब था। लेकिन अब उस तालाब का कहीं नामोनिशान तक नहीं बाकि है। आसपास के लोगों ने बताया कि नगर निगम के स्टाफ ने ही सेटिंग गेटिंग कर तालाब पर कब्जा करा दिया। यहां आसपास अवैध रूप से संचालित की जा रही पशु डेयरियों के संचालकों ने इस तालाब में गाेबर आदि भर दिया। मामला जिला प्रशासन की मार्फत नगर निगम के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो गुरूवार की सुबह एक टीम वहां तालाब से कब्जा हटाने जा पहुंची। लेकिन जिन्होंने कब्जा किया उन्होंने निगम के स्टाफ को घेर लिया। कहासुनी व धक्का मुक्की शुरू हो गयी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी। भीड़ में फंसे स्टाफ ने आला अधिकारियों को वहां के हालात की जानकारी दी। सरकारी बंगलों में आराम फरमा रहे अधिकारियों ने बजाए सूचना पर मौके पर पहुंचने के पुलिस अधिकारियों से पुलिस भेजने को कहा, लेकिन पुलिस तब पहुंची जब पूरा मामला निपट गया। हालांकि मेडिकल पुलिस ने इस मामले में घटना को लेकर मारपीट के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दूसरी ओर आसपास के लाेगों ने आरोप लगाया कि जब तालाब पर कब्जा किया जा रहा था तब अनेकों बार गुप्त रूप से काल कर निगम के स्टाफ को बताया गया। लेकिन तब कोई भी इस ओर झांकने तक नहीं आया। जब हालात बेकाबू हो गए और मामला हाथ से निकल गया तब कहीं जाकर कार्रवाई का ध्याल आया है। ऐसे में हंगामा तो होना ही था।