पहली बार इतना सुंदर ऋषभ

ऋषभ: साजिश नाकाम-होंगे चुनाव
Share

पहली बार इतना सुंदर ऋषभ, वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग सदर मेरठ स्थित प्रतिष्ठित ऋषभ एकाडेमी अपने उदय के बाद से पहली बार किसी राष्ट्रीय पर्व के मौके पर प्रकाश से  नहाई है। ऋषभ मैनेजमेंट ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस शानदार ऋषभ एकाडेमी को दुल्हन की तरह प्रकाश से सजाया है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तीन रंगों का आधार लेकर तिरंगी लाइटें लगायी गयी हैं। जो भी मंदिर मार्ग से गुजर रहा है वो एकटक इस ऋषभ की खूबसूरती को निहार रहा है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को जब अपने स्कूल पर विशेष प्रकाश व्यवस्था की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में बच्चे अपने माता-पिता को लेकर यहां पहुंच गए और ऋषभ पर मैनेजमेंट द्वारा कराए गए प्रकाश व्यवस्था को निहारा। इन बच्चो के अभिभावकों का भी कहना  था कि पहली बार ऋषभ एकाडेमी को इतनी सुंदर और सजावट श्रृंगार से परिपूर्ण देखा है। बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि ऋभष केवल शिक्षा में ही नए कीर्तिमान स्थापित नहीं कर रहा है, बल्कि जिला प्रशासन के तमाम कामों में भी सहयोग करने में आगे है। बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जितने भी कार्यक्रमों की घोषणा की गई है उन सभी में ऋषभ एकाडेमी प्रशासन व दूसरी सामाजिक संस्थाओं व मीडिया के साथ कदम-ताल करता देखा जा सकता है। ऐसा पहली बार हुआ है, वो भी तब जब नया मैनेजमेंट इसकी देखभाल के लिए समाज ने लगाया है। ऋषभ एकाडेमी पर की गयी प्रकाश व्यवस्था को दूर से ही देखा जा सकता है। ऐसा लगता है मानों दीपावली का पर्व मनाया जा रहा हो। हालांकि यदि पिछले कुछ सालों की बात की जाए तो दीपावली पर भी ऋषभ पर प्रकाश व्यवस्था नहीं करायी जाती थी, लेकिन नए मैनेजमेंट के आने के बाद तमाम चीजें बदली हैं। सबसे बड़ा बदलाव एनसीसी का आना है। प्रधानाचार्य मुकेश चौधरी भी इस इंतजाम से बेहद खुश हैं। जबकि स्टाफ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *