फिर टूटे दुकान के ताले, मेरठ शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित कचहरी पुल पर अध्यक्ष कचहरी पुल अर्पण गर्ग के यहां चोरी शटर तोड़ कर ले गए चोर लाख रुपए से ऊपर का नुकसान संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष मौके पर मौजू अजय गुप्ता, सुधांधु जी महाराज व कई अन्य मौके पर तत्काल पहुंच गए। अजय गुप्ता ने आला पुलिस अधिकारियों को मौके पर रहकर ही दुकान में चोरी व चोरी की वारदात में हुए नुकसान की जानकारी दी। अजय गुप्ता ने बताया कि जिस स्थान यह दुकान स्थित है, वहां इस मौसम में चोरी हो जाना पुलिसिंग पर गंभीर सवाल है। जिस स्थान पर चोरी की वारदात अंजाम दी गयी है वहां चौबीस घंटे आवाजाही रहती है। ऐसा नहीं कि रात में सन्नाटा पसर जाता है। इसके बाद भी चोरी की वारदात अंजाम दी गयी मसलन शहर की पुलिसिंग पर सवाल है। इसके अलावा अजय गुप्ता ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से पूरे शहर में एक साल के दौरान चोरी की जितनी भी वारदातें हुई हैं उन सभी के खुलासे की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह इस घटनाओं को लेकर राजनीति नहीं करना चाहते। साथ ही किसी का नाम लिए बगैर नसीहत भी दी कि उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि आम व्यापारी को राहत पहुंचाने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुख की बात तो यह है कि न तो चोरी की पुरानी घटनाओं का खुलासा किया जा रहा है न ही वारदात रूक पा रही हैं। उन्होंने इस संबंध में सीएम योगी से भी बात करने की जानकारी इस संवाददाता को दी।