पीएम व सीएम का मेरठ को दीपावली गिफ्ट

पीएम व सीएम का मेरठ को दीपावली गिफ्ट
Share

मेरठ/कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर बनने वाले सौ बेड वाले ईएसआई अस्पताल का सीएम योगी की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वर्चुअल भूमि पूजन किया। सीएम योगी ने इसे दीपावली गिफ्ट बताया। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बगैर किसी भेदभाव लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है। इस अस्पताल के बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के कर्मचारियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आजादी से 2017 तक सिर्फ प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज थे। अब 64 हैं। या तो बन चुके हैं या इनमें काम चल रहा है। 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ देने जा रहे हैं। एम्स सरीखे दो हॉस्पिटल बन चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश से यह वादा किया था। हम जो भी वादा करते हैं उसको पूरा भी करते हैं। 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को पांच लाख के बीमा कवर का भी वादा पूरा होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाबा औघड़नाथ की धरती संभावनाओं से लवरेज है 56 लाख गरीबों को आवास सुविधा यूपी में मिली है 9.86 करोड़ को मुफ्त गैस सिलेंडर की सुविधा दीपावली पर्व पर दी है। सीएम ने कहा कि मेरठ को उनकी सरकार ने दिल्ली एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे जैसी सौगात दी हैं। गंगा एक्सप्रेस वे कुंभ के शुरू होने से पहले पूरा हो जाएगा। मेरठ और आसपास के जिलों के लोग इस बार प्रयाग में लगने जा रहे कुंभ में महज पांच घंटे से स्नान को पहुंच सकेंगे। मेरठ को लेकर उन्होंने कहा कि विकास की अपार संभावनाएं हैं। हमारे जनप्रतिनिधि इसको लेकर काफी कार्य भी कर रहे हैं। इस अस्पताल के बन जाने से लाखों लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यहां देश को सबसे बड़ी मेजर ध्यान चंद स्पोर्टस यूनिर्वसिटी बनने जा रही है। जो खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगी। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री हब बनाया जा रहा है। अटल आवास योजना, आयुष्मान योजना, एक्सप्रेसवे, रैपिड, गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र किया।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी मिले लाभ
सीएम योगी से पूर्व कार्यक्रम में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहाकि 2.5 हैक्टेयर में बनने जा रहे इस अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी मिले। मेरठ में बड़ी स्पोर्टस इंंडस्ट्रीज है, इसके अलावा खांडसारी, ज्वैलरी, हैंडलूम आदि उद्योग यहां हैं। इन उद्योगों मेें काम करने वाले संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए।
ऊर्जा राज्य मंत्री बोले विकास की बयार
कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि सीएम योगी के शासनकाल में मेरठ ही नहीं पूरे प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। हर तरफ विकास नजर आता है। एक नए मेरठ तेजी से उदय हो रहा है। मेरठ में अब लोगों को विकास दिखाई देने लगा है। यह विकास 2017 से पहले नहीं नजर आता था। यह सब मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ की देन हैं। उनके प्रयास से संभव हो सका।

:::::
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में एडीजी डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएपी डा. विपिन ताडा, सीडीओ नुपूर गोयल के अलावा ईएसआई कमिश्नर प्रणव सिन्हा आदि भी मौजूद रहे।
इन्होंने किया सीएम का स्वागत
सीएम योगी के मंच पर पहुंचने पर ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर व दिनेश खटीक, सांसद अरुण गोविल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज व डा. सरोजनी अग्रवाल, गुलाम मोहम्मद आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, प्रवक्ता अमित शर्मा, महेश बाली, अरविंद मारवाडी, विवेक रस्तौगी, नरेन्द्र उपाध्याय, डा. वकुल रस्तौगी आदि भी मौजूद रहे।

झलकियां
सुबह आठ बजे फोर्स मुस्तैद
-आसपास की दुकानें करा दीं बंद
-घरों व गलियों पर पुलिस फोर्स का पहरा
-सीएम योगी के भाषण के बाद पंडाल में कुर्सी खालीं
-पंडाल से बाहर निकल रहे लोगों को जबरन पुलिस ने रोका
-भीड़ दिखाने के लिए आशा बहनों और आंगनवाड़ी कार्यकत्री लायी गयीं
-सीएम योगी बोले डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी पांच लाख के बीमा कवर से आच्छांदित
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *