PM का संदेश प्रेरक: बीना वाधवा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल संरक्षण के संदेश को भाजपा नेत्री व मेरठ कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने पूरे देश के लिए प्रेरणादायक बताते हुए गुरूवार को अपने कैंप कार्यालय लालकुर्ती वार्ड तीन पर आयोजित समर्थकों व संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक में पीएम के जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन मना रहा है। देश में अमृतकाल चल रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा देश को जल संरक्षण का संदेश देना बहुत ही सुखद है। देश के कुछ राज्यों में पेयजल संकट को देखते हुए ही प्रधानमंत्री ने संभवत यह संदेश पूरे देश के लोगों को दिया है। बीना वाधवा ने बैठक में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक बड़ा इलाका गंगा के मैदान की वजह से हरा भरा रहता है, लेकिन इसके बाद भी पेय जल की जो स्थिति है उसको लेकर यदि अभी से जागरूक नहीं रहे तो आने वाले समय में हालात गंभीर होंगे। पेय जल के इसी संकट को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश से जल संरक्षण की अपील की है। बीना वाधवा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के जल संरक्षण के संदेश को लेकर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल महानगर के सभी वार्ड में जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व राज्यसभा के सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैट विधायक अमित अग्रवाल आदि ने भी प्रधानमंत्री के संदेश को लेकर व्यापक अभियान चलाए हैं। सभी को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। भाजपा के पंजाबी चेहरा कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा ने भी इस अभियान को सार्थक बताया है। उन्होंने सभी से पीएम मोदी के अभियान से जुड़ने व जल संरक्षण के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भविष्य को लेकर सचेत किया है।