सलाखों के बजाए पुलिस के मेहमान,
जो होने चाहिए सलाखों के पीछे वो पहुंचे थे थाने में बोली लगाने
मेरठ/देश के तमाम राज्यों खासतौर से दिल्ली की पुलिस आए दिन जिन वाहन चोर कबाड़ी गैंगस्टर की तलाश में आए दिन दबिश देती है वो तमाम कबाड़ी थाना सदर बाजार में वाहनों की नीलामी के न्यौते पर बोली लगाने पहुंचे थे। दरअसल गुरूवार को थाना सदर बाजार में वाहनों की नीलामी की गई। इस मौके पर एससीए व सीओ सदर के अलावा थाने का पूरा वो अमला भी मौजूद था, जो अक्सर वाहन चोर कबाड़ियों की तलाश में बाहर से आने वाले पुलिस वालों के साथ अक्सर दबिश के लिए जाया करते हैं। थाने में मौजूद वाहनों चोर कबाड़ियों की यदि बात करें तो इनमें घोंचू रिजवान, राहुल काला, मोनू गुज्जर, मुल्ला कामरान, आशिक अली, अज्जू व गद्दू के रिश्तेदार मौजूद रहे। राहुल काला की तरफ से उसका बहनोई मल्ला रशीद भी मौजूद रहा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वाहन चोर कबाड़ी अज्जू व गज्जू के ठिकानों पर गुरूवार को दो बार दिल्ली व नोएडा पुलिस ने सोतीगंज में दबिश दी थी। बुधवार को भी अज्जू की तलाश में बाहर की पुलिस ने दबिश दी थी। दबिश के दौरान पुलिस वाहन चोर बदमाश को साथ लेकर आयी थी।
अब ये हो रहा है सोतीगंज में
जानकारों की मानें तो सोतीगंज के वाहन चोर कुछ कबाड़ियों ने अब टायर पिंचर के दुकानों की आड़ में नीलामी के दौरान छुडाए गए वाहनों को रखना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि यह केवल चोरी के वाहनों के पार्टस बेचने की आड़ भर है। सोती गंज व जली कोठी के वाहन चोर गैंगस्टर और उनके रिश्तेदार चोरी के धंधे के लिए दो पहिया व चार पहिया वाहन की नीलामी अपने नाम छुड़ाकर अपने यहां इनके पार्ट्स रखते हैं और उसी की आड़ में चोरी के वाहन के पार्ट्स बेचते हैं।