पूरे रंग में पुलिस दो मुठभेड़-27 अरेस्ट,
मेरठ। डीआईजी कलाधिनि नैथानी की सख्ती का असर पुलिस पर साफ नजर आ रहा है। परिक्षेत्र में सभी जनपदों की पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान छेडे हुए हैं। शुक्रवार को पुलिस की दो मुठभेड़ हुर्इं। इनमें मेरठ में हत्याभियुक्त को पांव में गोली लगी है उसके तीन साथी गिरफ्तार कर पुलिस ने पूर्व प्रधान हत्या कांड का खुलासा किया है। इसके अलावा किठौर पुलिस ने ललियाना में फायरिंग व मारपीट के आरोपियों को मुठभेड़ में गोली लगी है। थाना मवाना पुलिस ने वांछित चोरी के सामान संग दबोचा है। बुलन्दशहर की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के ती बदमाश गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक व फर्जी नम्बर प्लेट व आरसी बरामद की है। इसी जनपद के थाना छतारी पुलिस ने दो वाहन चोर गिरफ्तार कर एक बाइक बरामद की। बागपत पुलिस ने कुल 13 अभियुक्त गिरफ्तार किए। हापुड़ में स्वाट टीम व थाना कपूरपुर पुलिस ने बलवीर हत्याकांड का अनावरण कर दो हत्यारोपियों गिरफ्तार किए।