पुलिस ने नौ को भेजा जेल

पुलिस ने नौ को भेजा जेल
Share

पुलिस ने नौ को भेजा जेल, मेरठ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 9 लोगोंं को जेल भेज दिया है। इनमें दो बड़ी गिरफ्तारी पूर्व मंत्री व बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी व उनके पुत्र इमरान भी शामिल हैं।इनसे जुड़े मामलों में  पुलिस ने 14 नामजद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में मीट पैकेजिंग एवं प्रोसेसिंग का अवैध कारोबार किया जा रहा था। जिसका कोई लाइसेंस अभियुक्त के पास नहीं था। मुकदमे में याकूब कुरैशी और इमरान पुत्र याकूब कुरैशी फरार चल रहे थे।  मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 262/22 थाना खरखोदा में 11/11/2022 को पंजीकृत किया गया था। याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन और इमरान कुरैशी पुत्र याकूब कुरैशी को दिल्ली के थाना चाँदनी महल से हिरासत में लिया गया है। याकूब कुरैशी के ऊपर 174A आईपीसी के अंतर्गत भी मुकदमा पंजीकृत है। दौराला पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अरुण पुत्र कालू गुर्जर निवासी ग्राम मवीमीरा थाना दौराला, अभियुक्त कय्यूम पुत्र छोटे निवासी ग्राम समौली थाना दौराला  व  अभियुक्त आलोक पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मोहनीपुर थाना दौराला को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इन पर अवेध शराब के कारोबार को लेकर मुकदमा दर्ज है। थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कंकरखेड़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 953/2022 धारा 376/342/506 भादवि में वांछित अभियुक्त शकील पुत्र शाबिर निवासी ग्राम खडौली को गिरफ्तार किया गया । उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। मवाना पुलिस ने वांछित अभियुक्त विकास पुत्र सुभाष निवासी ग्राम भैंसा थाना मवाना मेरठ, को बडा महादेव के मन्दिर के सामने छोले कुलचे के ठेले के पास कस्बा मवाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विकास की निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक आला कत्ल चाकू अभियुक्त विकास के घर से बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 4/25 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गयी । अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेज दिया।  थाना देहली गेट पुलिस ने चैकिंग के दौरान  वांछित कुख्यात सटोरिया अभियुक्त इरफान उर्फ घौचू पुत्र इमामुददीन निवासी पूर्वा अहमद नगर जली कोठी, को केसरगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थााना सदर बाजार पुलिस ने अंकुश पुत्र पवन निवासी नगवा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर की मदद से अभियुक्त आसिफ पुत्र सईदुद्दीन निवासी म0नं0 334 गली नं0 4 रामनगर थाना लिसाडी गेट हाल पता जाली वाली गली फिरोजनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, को एक मोबाईल फोन सैमसंग A13 रंग गोल्डन आईएमईआई नं0 357040732781955 के साथ भैंसाली बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के द्वारा चोरी की घटना का इकबाल किया है। उसे जेल भेज दिया है। नौचंदी पुलिस ने थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में वांछित अभियुक्त गौरव शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा को उसके किराये का मकान म0न0 193 आई ब्लाक गंगा नगर थाना गंगानगर मेरठ, से गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेजा दिया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *