बिजली कटौती ने किया बेहाल

बिजली कटौती ने किया बेहाल
Share

बिजली कटौती ने किया बेहाल,  मेरठ-अंधाधुंध बिजली कटौती ने पूरे शहर को बेहाल कर दिया है। हालात संभलते नजर नहीं आ रहे हैं। शहर के ईश्वरपुरी इलाके में ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर फूंक गया, जिसकी वजह से शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में कई घंटे बत्ती गुल रही। बिजली के जाने के साथ ही लोग पानी के लिए भी तरस गए। इसके अलावा शहर घंटाघर इलाके में हाइटेंशन लाइन बदलने के चलते करीब पांच घंटे का शट डाउन लेना पड़ा। भरी दोपहरी में पांच घंटे के शट डाउन ने एक बडेÞ इलाके के लोगों का पसीना निकाल कर रख दिया। जानलेवा गर्मी और डिमांड में आए उछाल के चलते बिजली के तमाम उपकरण उबल रहे हैं। शनिवार को गुजरी बाजार कमरअली से सटे ईश्वरपुरी इलाके में एक ट्रांसफार्मर ओवर लोड के चलते धूं-धूंकर जलने लगा। यह इलाका रामलीला ग्राउंड बिजलीघर से अटैच है। ट्रांसफार्मर में आग के साथ ही पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गयी। आसमान से आग बरताते लोगों के जून के पहले दिन की शुरूआत बिजली कटौती की मुसीबत के साथ शुरू हुई। केवल ईश्वरपुरी इलाका ही नहीं बल्कि आसपास के कई दूसरे इलाकों की भी बत्ती गुल हो गयी। लोगों ने बताया कि करीब छह घंटे तक बिजली गुल रही। इस दौरान पानी तक से महरूम रहे। बिजली का लंबा कट बागपत रोड विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया तथा आसपास भी लगा। लाइट जाने की वजह से लोग गर्मी में परेशान रहे
भरी दोपहरी गर्मी में बिलखे
देहलीगेट घंटाघर इलाके में बिजनेस प्लान योजना के तहत वायर बदले जाने के काम के चलते भरी दोपहरी में लाइट गुल कर दी गयी। शनिवार वीक एंड होने की वजह से बाजार में ठीक ठाक भीड़ थी लेकिन दुकानों पर लाइट न होने की वजह से ग्राहक रूक नहीं पा रहे थे। यहां भी करीब चार से पांच घंटे तक लाइट बंद रही।
दिन भर आंख मिचौनी
इसके अलावा भी पूरे शहर से लेकर देहात तक बिजली का आना जाना लगा रहा। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। अच्छी बात यह रही कि दिन में करीब चार बजे अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद पारा कुछ नीचे आया, लेकिन बिजली न होने के चलते गर्मी मुसीबत बनी रही। रात भर बिजली की आवाजाही लगी रही। ब्रहमपुरी व लिसाडी क्षेत्र में भी बिजली सताती रही।
वर्जन
चीफ राघवेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कहीं कोई शट डाउन नहीं लिया गया है। शनिवार शाम चार बजे अचानक आयी आंधी की वजह से थोड़ी देर के लिए लाइट बंद करनी पड़ी थी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *