प्रांतीय अधिवेशन अगले माह, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत द्वारा आगामी अप्रैल माह में मेरठ में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने उक्त घोषणा की। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में व्यापारी सेना के गठन की तैयारियां चल रही हैं। व्यापारियों में इस सेना में शामिल होने के लिए भरपूर उत्साह है। फरवरी में आयोजित होने वाली व्यापारी सेना की बैठक में व्यापारी सेना का ड्रेस कोड, उनका परिचय पत्र, उनकी कार्यशैली व प्रशिक्षण शिविर चलाने पर विचार किया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापार मंडल का प्रांतीय अधिवेशन मेरठ में ही आयोजित किया जाएगा, जो अप्रैल माह में होगा।
श्री लोकेश अग्रवाल ने बताया कि व्यापार मंडल के त्रिवार्षिक चुनाव वर्ष 2024 के प्रथम तिमाही जनवरी से मार्च मैं आयोजित किए जाएंगे। चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाकर प्रांतीय सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 10 हजार प्रांतीय सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष पूरे प्रदेश मे सदस्यता अभियान को पूरा करने के लिए प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सदस्य किसी भी संगठन की बुनियादी आवश्यकता है संगठन को मजबूत आधार देने के लिए अधिकतम सदस्य बनाए जाना आवश्यक है । उन्होंने आह्वान किया कि सभी पदाधिकारी अधिक से अधिक सदस्य व्यापार मंडल में जोड़ने का प्रयास करें। बैठक में प्रांतीय अधिवेशन से पूर्व मेरठ जिले में 100 इकाईयां बनाने का संकल्प लिया गया।
व्यापार मंडल की पत्रिका “व्यापार चर्चा” को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि जो भी प्रांतीय सदस्य बनेगा उन सब के यहां व्यापार चर्चा पत्रिका निशुल्क पहुंचाई जाएगी। बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी, फूड विभाग, बिजली व अन्य विभागों की समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखा। जिसका शीघ्र ही निराकरण कराने का प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने आश्वासन दिया ।