पराक्रम में दिखाई अपनी प्रतिभा

पराक्रम में दिखाई अपनी प्रतिभा
Share

पराक्रम में दिखाई अपनी प्रतिभा, मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के  में पराक्रम-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 शिखा चतुर्वेदी,  मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 मयंक अग्रवाल एवं संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने दीप प्रज्वलित करके किया गया।  कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लेमन रेस ब्वॉयज प्रतियोगिता में द्रोण कॉलिज ऑफ एजुकेषन मेरठ के फईम अहमद ने प्रथम, साहिल ने द्वितीय एवं साकिब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस गर्ल्स प्रतियोगिता में कनोहर लाल गर्ल्स पी0जी0 कॉलिज मेरठ की नेहा ने प्रथम, प्रियदर्शनी ने द्वितीय एवं कात्यायनी कॉलिज ऑफ एजुकेशन मेरठ की अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनलॉक टू लॉक ब्वॉयज प्रतियोगिता में पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज मेरठ के वंष राजकंवर ने प्रथम, आकाश कुमार ने द्वितीय एवं विकास शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनलॉक टू लॉक गर्ल्स प्रतियोगिता में कात्यायनी कॉलिज ऑफ एजुकेशन मेरठ की विधि ने प्रथम, कनोहर लाल गर्ल्स पी0जी0 कॉलिज मेरठ की बुशरा ने द्वितीय एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज मेरठ की जसप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता ब्वॉयज में पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज मेरठ के विकास शर्मा ने प्रथम, वंश राजकंवर ने द्वितीय एवं एमआईइटी कॉलिज मेरठ के रितिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता गर्ल्स में पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज मेरठ के ऐश्वर्या ने प्रथम, तनु ने द्वितीय एवं यशिका सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ वार गर्ल्स एवं ब्वॉयज दोनों प्रतियोगिताओं में पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज मेरठ की टीम विजयी रही। टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स रूद्रा कॉलिज के पवन कुमार ने प्रथम, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स विनायक विद्यापीठ की षिखा ने द्वितीय एवं बी0एड0 एमआईइटी कॉलिज की छवि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अम्ब्रेला पेंटिंग प्रतियोगिता में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की विनायक विद्यापीठ कॉलिज मेरठ की छात्रा षिवानी प्रथम रहीं। नेल आर्ट प्रतियोगिता में बैचलर ऑफ फाईन आर्ट्स की विनायक विद्यापीठ कॉलिज मेरठ की भावना ने प्रथम, कात्यायनी कॉलिज ऑफ एजुकेषन मेरठ की आस्था चौधरी एवं आरजू फोगाट ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में कनोहर लाल गर्ल्स पी0जी0 कॉलिज ने प्रथम स्थान, द्रोण कॉलिज ऑफ एजुकेशन मेरठ ने द्वितीय एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज मेरठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता द्रोण कॉलिज ऑफ एजुकेशन मेरठ के विजय प्रथम, कात्यायनी कॉलिज ऑफ एजुकेशन मेरठ के मनीष कुमार ने द्वितीय एवं विनायक विद्यापीठ कॉलिज मेरठ की तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्राचार्या डॉ0 ऋतु भारद्वाज एवं बीबीए बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ0 रचना त्यागी, डॉ0 अमित षर्मा, डॉ0 नीता गौड, डॉ0 मंजू चौधरी, डॉ0 प्रतिमा, प्रवीन कुमार गौतम, विनोद कुमार, राजीव पोसवाल, उत्तम सिंह नेगी, अर्जुन सिंह का विषेष योगदान रहा। इस अवसर पर अुनराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, डॉ0 देवेश गुप्ता, विमल प्रसाद, रूबी सिंह, डॉ0 गौरव शर्मा, डॉ0 नीरू चौधरी, अनुराधा त्यागी, आनन्द स्टीफन, शिखा मंगा, प्रभात राघव, लकी बेरवाल, स्वाति अग्रवाल, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, प्रषांत गुप्ता, सृष्टि वषिष्ठ, निकिता शर्मा, अपार शर्मा, गौरव शर्मा, अजय चौधरी, के0के0 कौशिक, पारामिता दास उकिल, राधेश्याम, आकाश शर्मा, कमल सिंह, अंकित शर्मा, नेहा, अलिशा, राजीव शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रज्ञा गौड, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *