पतंजलि सेवा समिति का आयोजन

पतंजलि सेवा समिति का आयोजन
Share

पतंजलि सेवा समिति का आयोजन, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के प्रेक्षा ग्रह मैं महिला अध्ययन केंद्र एवं पतंजलि महिला योग सेवा समिति के संयुक्त तत्वधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुलपति संगीता शुक्ला जी ने कहा है की योग जीवन जीने की कला है, योग के द्वारा मानव का सर्वांगीण विकास संभव है, योग वेदों से लेकर उपनिषद एवं गीता में भगवान श्री कृष्ण ने योग का सार संपूर्ण विश्व को अर्जुन के माध्यम से दिया है जीवन को कैसे जिया जाए यह बताया है। कार्यक्रम मैं योग गुरु बाबा रामदेव जी ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया और कुलपति संगीता शुक्ला जी ने बाबा रामदेव को विश्वविद्यालय आने का विशेष निमंत्रण दीया। पतंजलि विश्वविद्यालय एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय शीघ्र ही एमओयू करेंगे इस पर भी विशेष चर्चा हुई। डॉक्टर साध्वी देव प्रिया जी ने मेरठ की क्रांति धरा पर योग की नई क्रांति का आह्वान किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने योगासन की सुंदर प्रस्तुति दी जिन्हें देखकर सभी दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबा ली और तालियों से आसमान गूंज उठा। सीनियर प्रोफेसर वाई विमला एवं प्रोफेसर बिंदु शर्मा प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र मंच पर उपस्थित रहे इस अवसर पर नवज्योति सिद्धू, अमरपाल आर्य, ईशा पटेल, कीर्ति धामा, प्रीति त्यागी, ईशिका, मुस्कान खोकर, पूनम, प्रवेश, उज्जवल आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *