पब्लिक ने स्टेशन पर दबोचा ज्वैल थीफ

पब्लिक ने स्टेशन पर दबोचा ज्वैल थीफ
Share

पब्लिक ने स्टेशन पर दबोचा ज्वैल थीफ, करोड़ों के कीमत की ज्वैलरी व हीरे आदि लेकर गायब हुए आरोपी  को हाबड़ा स्टेशन पर उतरते ही पब्लिक ने दबोच लिया। उसको पुलावा के समीप दबोचा गया था बाद में पुलिस को सौंप दिया। इसके साथी देवाशीष की तलाश है। नील गली सराफा बाजार से व्यापारी शफीकुल हल्दर का लाखों रुपये का सोना लेकर भागे दो कारीगरों में से एक को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि यहां से एक पुलिस टीम पुलावा के लिए रवाना हो चुकी है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि शफीकुल हल्दर (मूल निवासी गांव मालिया जिला हुगली कोलकाता) का हल्दर नाम से शोरूम है। प्रथम तल पर बंगाल के ही कई कारीगर काम करते और रहते हैं। दूसरे तल पर व्यापारी स्वयं रहते हैं। डेढ़ साल पहले चिरंजीत और देबाशीष निवासी डुबरीभेरी किरचा हुगली बंगाल को काम पर रखा गया था। शफीकुल ने बताया कि बुधवार को कुछ सोना और जेवरात लेकर दुकानदारों को देने गए थे। देर शाम तक वह नहीं लौटे थे। केस दर्ज करने के बाद बंगाल पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा था। शुक्रवार को देहली गेट थाने की एक टीम बंगाल के लिए रवाना हो गई, हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही बंगाल पुलिस ने चिरंजीत को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि देबाशीष हाथ नहीं आया। हालांकि पुलिस को चिरंजीत के पास से कोई माल नहीं मिला है। महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल के साथ सराफा व्यापारी देहली गेट थाने पहुंचे। उन्होंने हंगामा किया और कहा कि आरोपियों को पकड़कर माल बरामद किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले भी कई कारीगर इस तरह माल लेकर भाग चुके हैं, लेकिन पुलिस नहीं पकड़ पाई है। शुक्रवार को व्यापारी इस मामले को लेकर थाना देहलीगेट भी पहुंचे थे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *