रचना को टीचर्स एक्सीलेंट अवार्ड -2022, शिक्षिका रचना वानिया को मिलेगा साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंट अवार्ड -2022। मेरठ जनपद की बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका रचना वानिया का चयन साउथ एशिया टीचर्स एक्सीडेंट अवार्ड -2022 के लिए हुआ हैं।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गोपाल किरण सामाजिक संस्था ग्वालियर द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितंबर को सहभागी शिक्षण केंद्र लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इसमें पूरे भारत देश से शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के मध्य परस्पर नवाचारी शिक्षण पद्धति द्वारा रचनात्मक सहभागिता को बढ़ावा देने तथा शिक्षा से जुड़े अन्य विषय पर विचार विमर्श हेतु नेशनल सेमिनार के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठ,समर्पण भावना उत्कृष्ट नवाचारी शैक्षणिक कार्यों के लिए संस्था द्वारा शिक्षिका रचना वानिया का नाम चयनित किया गया हैं उन्होंने अवार्ड का आमंत्रण पत्र व चयन पत्र प्रदान करनें हेतु संस्था एवं सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। रचना वानिया शिक्षिका होने के साथ-साथ एक अच्छी कवयित्री भी है साहित्य के क्षेत्र में भी इन्हें लगभग 100 से ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त हो चुके हैं एक दर्जन से ज्यादा उनकी साझा संकलन पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है और आपका नाम ” अंतरराष्ट्रीय काव्य संग्रह भारत रत्न ” गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका हैं।