राधा मोहन व पीयूष गोयल रहेंगे मौजूद,
मेरठ के शताब्दी नगर में अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा निर्मित किए जाने वाले भव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कार्यक्रम स्थल पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने की, जबकि बैठक का संचालन ट्रस्ट के महामंत्री गिरीश बंसल द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं कार्यक्रम के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 मार्च को होने वाला यह कार्यक्रम मेरठ के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में देश की शीर्ष हस्तियाँ शामिल होंगी। सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास प्रात: 8 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रात 10:00 बजे मंदिर का शिलान्यास करेंगे। बैठक में जय प्रकाश बिल्डर, ट्रस्ट के संरक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. राम कुमार गुप्ता, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, उपमंत्री ऋषि अग्रवाल, एवं कार्यालय मंत्री अनुराधा राहुल गुप्ता अजय गोयल मुकेश गुप्ता राकेश गुप्ता अतुल गुप्ता आशीष बंसल राघव गुप्ता प्रदीप अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
@Back Home