शहर में में किया पौधा रोपण, मेरठ के सरधना में प्रभारी मंत्री ने शनिवार को सरधना में पौधा राेपण किया। इस माैके पर महानगर भाजपाध्यक्ष मुकेश सिंहल भी मौजूद रहे। पर्यावरण संरक्षण का संदेश और हरियाली बचाने के संकल्प के साथ पौधारोपण किया गया। जिसमें सरकारी कर्मचारी के साथ शहर की जनता मौजूद रहे। उनका कहना है कि पौधारोपण की जिम्मेदारी नहीं बल्कि पौधों का संरक्षण भी करना है। जिन पौधों को लगाया गया है। उनके लिए समय-समय पर पानी व खाद की व्यवस्था भी करनी है। इनके अलावा मुख्यमन्त्री के पौधारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत औषधीयवृक्ष बेल एवं कदम्ब का पौधारोपण करते हुए श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के कुलानुशासक डाॅ पंकज कुमार झा। इनके अलावा एडीजी राजीव सभ्भरवाल ने पुलिस लाइन में पौधा रोपा।